The post हरियाणा भाजपा छेड़छाड़ केस में सामने आया हनीट्रैप एंगल; ब्लैकमेल कर 50 लाख की डिमांड की, महिला और अमित बिंदल समेत 6 पर मामला दर्ज first appeared on Khabar Vahini.
]]>खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली के खिलाफ हिमाचल कसौली में एक महिला ने होटल में रेप होने का केस दर्ज कराया था। अब इस रेप मामले में हनीट्रैप एंगल सामने आया है। पूर्व बीजेपी नेता रॉकी मित्तल की शिकायत पर पंचकूला के सेक्टर-5 थाने में आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 पर धारा 308(2), 308(5),61, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें अमित बिंदल का भी नाम शामिल है। इसके अलावा एफ़आईआर में 3 अज्ञात लोग हैं।
बताया जा रहा है कि, मामला दर्ज करने के साथ ही 3 की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। साथ ही पंचकूला पुलिस मामले को लेकर आगे की छानबीन और बनती कार्रवाई करने में जुट गई है। इस मामले में एफ़आईआर की कॉपी भी सामने आई है। जिसमें सभी आरोपियों के नाम हैं। बताया गया है कि, इन्होंने हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली से 50 लाख रुपये की डिमांड की। जिसके लिए रॉकी मित्तल को माध्यम बनाया गया। ऐसा न करने पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई. साथ ही ब्लैकमेल करने के लिए झूठा केस बनाया गया।
रॉकी मित्तल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस को बताया गया कि, इन आरोपियों का पूरा संगठित आपराधिक समूह है। जो नामचीन लोगों को झूठे केस की धमकी देकर और ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करता है। ये उनकी एआई द्वारा फर्जी अश्लील सीडी भी तैयार करते हैं और जब लोग पैसे नहीं देते हैं तो फिर ये पुलिस में जाकर झूठी एफ़आईआर दर्ज करा देते हैं। रॉकी मित्तल ने बताया कि, आरोपियों ने मोहन लाल बडौली को दिल्ली और गोवा जैसे अन्य स्थानों पर भी जाल बिछाकर फंसाने की कोशिश की थी। लेकिन कायमाब नहीं हुए।
अमित बिंदल मास्टरमाइंड
रॉकी मित्तल ने पुलिस को जानकारी दी है कि, अमित बिंदल के राजनीतिक दबाव में यह मामला बनाया गया है। अमित बिंदल को मास्टरमाइंड बताया है। रॉकी मित्तल ने बताया कि, उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। रॉकी मित्तल ने अपने जान-माल की सुरक्षा की चिंता जताई है। मित्तल ने कहा है कि, आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। रॉकी मित्तल ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
गौरतलब है कि, पिछले महीने जब मोहन लाल बडौली पर एफ़आईआर कॉपी सामने आई तो हड़कंप मच गया था और इससे राजनीतिक माहौल भी गर्म हुआ। बडौली के साथ-साथ एफ़आईआर में सिंगर रॉकी मित्तल का भी नाम लिया गया था। लेकिन पूरे मामले में उस समय में एक नया ट्विस्ट भी आया। दरअसल, आरोप लगाने वाली जिस महिला ने एफ़आईआर कराई, उसमें अपनी एक महिला दोस्त का नाम आई विटनेस (गवाह) के तौर पर दिया था। उस महिला गवाह ने कैमरे पर इस मामले को लेकर अलग ही कहानी बयां की।
अमित बिंदल का भी आया था बयान
इस मामले में रॉकी मित्तल ने अमित बिंदल को मास्टरमाइंड बताया है। इससे पहले रेप के इस मामले में इतना नाम उछलने और महिला गवाह के सामने आने के बाद अब अमित बिंदल ने खुद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी सफाई दी थी। बिंदल ने कहा था कि, एफआईआर में उनका नाम नहीं है। एफआईआर की कॉपी में शिकायतकर्ता ने कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है, उनपर लग रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। बिंदल ने यह भी कहा था कि, वह मामले में सामने आई महिला गवाह को नहीं जानते हैं। इसके अलावा आरोप लगाने वाली जो महिला है, वह करीब दो साल पहले उनके साथ काम करती थी, लेकिन अब वह उनके संपर्क में नहीं है।
वहीं सिंगर रॉकी मित्तल के आरोपों को लेकर भी अमित बिंदल ने बयान दिया। बिंदल ने बताया कि, वे नहीं समझते कि रॉकी मित्तल के आरोपों का कोई आधार है। बिंदल ने यह भी बताया कि रॉकी मित्तल खुद कैथल से भागे हुए हैं और उनकी संपत्ति बेचने की वजह भी सबको पता है। अमित बिंदल ने आगे कहा था कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार कुछ लोग होंगे।
The post हरियाणा भाजपा छेड़छाड़ केस में सामने आया हनीट्रैप एंगल; ब्लैकमेल कर 50 लाख की डिमांड की, महिला और अमित बिंदल समेत 6 पर मामला दर्ज first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post यौन शोषण मामले मे जींद SP का बयानजींद SP सुमित कुमार ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोप पर खोले बड़े राज : देखें वीडिय first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post यौन शोषण मामले मे जींद SP का बयानजींद SP सुमित कुमार ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोप पर खोले बड़े राज : देखें वीडिय first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post नए क्रिमिनल लॉ, जुलाई से लागू होंगे 3 नए कानून, धाराओं में ये आएगा बदलाव first appeared on Khabar Vahini.
]]>नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने तीन नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई 2024 से लागू किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी। नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थीं, उनमें भी बदलाव होगा। जैसे हत्या के लिए लगाई जाने वाली IPC की धारा 302 अब धारा 101 कहलाएगी। ठगी के लिए लगाई जाने वाली धारा 420 अब धारा 316 होगी। हत्या के प्रयास के लिए लगाई जाने वाली धारा 307 अब धारा 109 कहलाएगी। वहीं दुष्कर्म के लिए लगाई जाने वाली धारा 376 अब धारा 63 होगी।
तीनों नए आपराधिक कानून भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। यानी अब इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा। नए कानूनों में मॉब लिंचिंग, यानी जब 5 या इससे ज्यादा लोगों का एक समूह मिलकर जाति या समुदाय आदि के आधार पर हत्या करता है, तो ग्रुप के हर सदस्य को आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी। इन तीनों कानूनों का मुख्य उद्देश्य देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को बदलना है जोकि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों पर चल रही थी, इससे छुटकारा मिल सकेगा. इन कानूनों में राजद्रोह के अपराध को भी समाप्त किया गया है। इसमें राज्य के खिलाफ अपराध करने की एक नई धारा का शामिल किया गया है।
The post नए क्रिमिनल लॉ, जुलाई से लागू होंगे 3 नए कानून, धाराओं में ये आएगा बदलाव first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश first appeared on Khabar Vahini.
]]>दिल्ली : हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक, ये गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। मलिक का बगीचा अब्दुल मलिक का ही था, जहां अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन गया था। इसके बाद हिंसा हुई थी।
अब्दुल मलिक 8 फरवरी को भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था। उस पर मलिक का बगीचा के अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भीड़ को उकसाने और उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है। इस मामले में अब्दुल मलिक के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है। अब उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह दावा अब्दुल मलिक के वकीलों ने किया है।
अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। इस याचिका में अपील की गई है कि घटना के दिन अब्दुल मलिक यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा गया था, जो दिल्ली का था। बताया जा रहा है कि इसी आवेदन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची। वहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी पुलिस की ओर से इस संबंध में पुष्टि की जा रही है।
The post हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post CM अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया छठा समन, अब 19 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया first appeared on Khabar Vahini.
]]>दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने उन्हें एक और समन भेजा है और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी का केजरीवाल को ये छठा समन है। इससे पहले केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट समन करके 17 फरवरी को बुला चुका है।
इससे पहले भी ED पांच समन भेज चुकी है, जिसे मुख्यमंत्री ने नजरअंदाज कर दिया था। ईडी ने 2 फरवरी, 17 जनवरी, तीन जनवरी, 21 दिसंबर और दो नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन दिल्ली सीएम पेश नहीं हुए थे। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए जवाब में पूछा कि यदि वह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नहीं हैं, तो उन्हें समन क्यों जारी किया गया।
The post CM अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया छठा समन, अब 19 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम जमानत, इतने दिनों के लिए जेल से आएंगे बाहर first appeared on Khabar Vahini.
]]>सिसोदिया ने अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। 14 फरवरी को उनकी भतीजी की लखनऊ में शादी है। ईडी ने मनीष सिसोदिया की याचिका का विरोध किया था। हालांकि, कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका मंजूर करते हुए उन्हें तीन दिन के लिए लखनऊ जाने की इजाजत दी। गिरफ्तारी के बाद यह पहली बार है जब सिसोदिया की रात जेल से बाहर कटेगी।
मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले से जुड़े केस में पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। सिसोदिया पिछले साल से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। पत्नी की बीमारी का हवाला देकर भी उन्होंने राहत की मांग की थी। हालांकि, हाल ही में उन्हें सप्ताह में एक दिन पत्नी से मुलाकात की इजाजत दी गई है।
The post शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम जमानत, इतने दिनों के लिए जेल से आएंगे बाहर first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश first appeared on Khabar Vahini.
]]>जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह हनी ट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह लोगों को होटल के कमरे में बुलाकर रिकॉर्डेड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने जालंधर के नंगल शामा चौक के पास जाल बिछाकर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रीत कौर पुत्री कमलजीत सिंह निवासी अमरीक नगर जालंधर, अमन पत्नी रिशव निवासी अमरीक नगर सामने राजू किराना स्टोर जालंधर और मोहिनी पत्नी राकेश कुमार निवासी अमरीक नगर जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच के आधार पर यह भी पता चला है कि एक अन्य अपराधी, बस्ती बावा खेल, जालंधर का निवासी धरमिंदर गिल भी इस अपराध का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसके लिए टीमें गठित की गयी हैं। स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।
The post पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post विधायक के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे मांगने के आरोपी को साईबर थाना जीन्द ने किया काबू। first appeared on Khabar Vahini.
]]>जींद (24 जनवरी) : जींद के साईबर थाना प्रबंधक अफसर उपनिरीक्षक पूजा ने पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार के दिशानिर्देशों पर कार्य करते हुए विधायक कृष्ण मिढ़ा के नाम पर लोगों से ऑनलाइन रुपये मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र सिहं उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज वासी मकान नंबर 888, फैस-7, सास नगर मोहाली पंजाब के रूप में हुई है।
इस मौके पर डीएसपी जितेंद्र सिंह ने प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07.01.2024 को मोहित वासी अमरहेड़ी निजी सचिव डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा विधायक जीन्द ने दरखास्त दी थी कि विधायक का नाम लेकर दो मोबाइल नंबरों से सीएससी सेंटर होल्डर के पास बार-बार कॉल करके कहा जा रहा है कि मैं मिड्ढा बोल रहा हूं मेरे रिलेटिव की फीस 27643 रुपये भर दो पैसे मेरे आफिस से आकर ले लो जबकि यह काॅल विधायक द्वारा या हमारे ऑफिस में किसी के द्वार भी नहीं किया गया। जिस पर साइबर थाना जींद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
उन्होने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र सिंह उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज वासी मकान नंबर 888, फैस-7, सास नगर मोहाली पंजाब जो कि पंजाब की होशियारपुर जेल मे बंद था जिसने जेल में रहकर ही पैसे कमाने की नियत से विधायक बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल की थी। आरोपी पर करीब 14 मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। जिनमें मुख्य धोखाधडी व आईटी एक्ट के मामले हैं।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह बीएससी पास है पहले वह लेडिज आर्टिफिसल हाॅल सैल पर काम करता था। उसका काम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का है इस वजह से उस पर अनेक मामले दर्ज करके पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था हाल में आरोपी करीब 6 माह से होशियारपुर जेल में बंद था जहां उसके पास एक मोबाइल फोन था जिस पर उसने गूगल पर एमएलए जींद व सीएससी सेंटर जीन्द के बारे में जानकारी हासिल करके नम्बर लिए और एमएलए कृष्ण मिड्ढा बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल करके 27643 रुपये फीस भरने के लिए कहा। जेल के कर्मचारियों द्वारा उसे फोन सहित पकड कर उसके खिलाफ थाना होशियारपुर में जेल में फोन रखने बारे दर्ज भी करवाया गया है।
आरोपी को साइबर थाना में उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था जहां अदालत से आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस को होशियार पूर से मोबाइल व सीम कार्ड बरामद करना है।
The post विधायक के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे मांगने के आरोपी को साईबर थाना जीन्द ने किया काबू। first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post सीआईए सफिदों द्वारा अवैध असला रखने वाले के खिलाफ की गई कारवाही।
अवैध असला सहित युवक को सीआईए सफिदों ने किया काबू 12 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद first appeared on Khabar Vahini.
जींद, 06 जनवरी 2024 : जिला की सीआईए स्टाफ सफिदों पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सफिदों सीआईए इंचार्ज स0उ0नि0 कमल सिंह की टीम ने अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को एक अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान दविन्द्र जैन उर्फ लल्ली वासी डबवाली, सिरसा के तौर पर की गई है।
सीआईए सफिदों की एक टीम मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए खानसर चौंक सफीदों मौजुद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लडका जो मेहरुन रंग की जैकट व लोअर पहने हुए है जिसके पास अवैध असला है जो लाभ सिंह होटल सफीदो पर व्हीकल के इन्तजार में खडा है, सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया व रैडिंग पार्टी तैयार करके नजदीक लाभ सिंह होटल सफीदो पर पहुंचा तो मुखबर द्वारा बतलाये हुलिये अनुसार एक नौजवान लडका खडा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाडी को देखकर एकदम नजरें चुराकर शहर सफीदो की तरफ तेज-2 कदमो से जाने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने तत्परता से कारवाही करते हुए काबू कर लिया। अभियुक्त की पहचान दविन्द्र जैन उर्फ लल्ली वासी डबवाली, सिरसा हुई तथा तलाशी ली गई तो दविन्द्र उर्फ लल्ली उक्त की पहनी हुई पैंट लोअर की बायीं डब से एक पिस्तोल नाजायज 12 बोर बरामद हुआ। जिसका आरोपी कोई लाईसेंस पेश नही कर सका।
आरोपी को असला सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना शहर सफिदों में मुकदमा न. 03, दिनांक 05.01.2024 धारा 25(1)A/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
The post सीआईए सफिदों द्वारा अवैध असला रखने वाले के खिलाफ की गई कारवाही।
अवैध असला सहित युवक को सीआईए सफिदों ने किया काबू 12 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद first appeared on Khabar Vahini.
The post हिसार निवासी दुराचार पीड़िता ने लगाया डीएसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप, गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी के अन्य जिले में तबादले के निर्देश दिए first appeared on Khabar Vahini.
]]>गृह मंत्री ने अम्बाला छावनी में भाजपा बूथ प्रधान की हत्या मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट करने पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत ने धन्यवाद व्यक्त किया
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (राजबीर रोहिल्ला)
चंडीगढ़, 02 जनवरी – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दुराचार पीड़िता द्वारा हिसार के डीएसपी पर दुव्यर्वहार करने के आरोपों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएसपी को हिसार से अन्य जिले में तबादला करने के निर्देश दिए। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने आईजी, हिसार को एसआईटी गठित कर दस दिन के भीतर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।
श्री विज मंगलवार को अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। गृह मंत्री अनिल विज को हिसार से आई महिला ने बताया कि उसने व्यक्ति के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया था, मगर हिसार पुलिस की ढुलमुल कार्यप्रणाली की वजह से आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिली। उसका आरोप था कि मामले में तथ्यों को सामने नहीं लाया गया और डीएसपी द्वारा उससे दुवर्यवहार किया गया। गृह मंत्री ने इस मामले में डीएसपी का अन्य जिले में तबादला करने व मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में बीती रात्रि भाजपा बूथ प्रधान की हत्या मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी अम्बाला को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। दरअसल, बोह में बीती रात्रि विवाद के बाद भाजपा बूथ प्रधान की हत्या हुई थी। इस मामले में मंगलवार प्रातः मृतक के परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
अन्य जनसमस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर विभिन्न समस्याओं को सुन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल से आई महिला ने जमीनी विवाद पर मारपीट करने के आरोप लगाए, जिस पर मंत्री विज ने एसपी कैथल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, पानीपत से आए व्यक्ति ने पैसों के लेनदेन मामले में धोखाधड़ी करने, नूंह निवासी फरियादी ने झगड़े के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने, नूंह के ही रहने वाले व्यक्ति ने बलात्कार मामले में कार्रवाई नहीं होने, करनाल निवासी महिला ने व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने व अन्य मामले आए जिन पर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत ने धन्यवाद जताया
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट करने पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत के चेयरमैन हरि किशन टांक, मीडिया प्रभारी सुरेश सौदा, संजय नंबरदार व अन्य ने मोदी सरकार का धन्यवाद जताते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट करने से पूरे समाज में खुशी व उत्साह है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की हितैषी है और सरकार ने एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम कर ऐतिहासिक कार्य किया है।
The post हिसार निवासी दुराचार पीड़िता ने लगाया डीएसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप, गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी के अन्य जिले में तबादले के निर्देश दिए first appeared on Khabar Vahini.
]]>