The post विशाखापत्तनम टेस्टः यशस्वी पहुंचे गावस्कर और कांबली की कतार में, जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकार्ड first appeared on Khabar Vahini.
]]>विशाखापत्तनम –भारत और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आज कई रिकार्ड बने। ये रिकार्ड यशस्वी जायसवाल के बल्ले और जसप्रीत बुमराह की गेंद से बने। जायसवाल शनिवार को सुनील गावस्कर और विनोद कांबली के बाद टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 22 साल और 77 दिन की उम्र में जयसवाल ने 277 गेंदों में अपनी उपलब्धि पूरी की। जायसवाल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (नवंबर 2019) के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दोहरे शतक का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बन गए। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज, जो अपनी आक्रामक खेल शैली के लिए जाने जाते हैं, ने अंग्रेज गेंदबाजों द्वारा पेश की गई चुनौतियों का सामना करते हुए आक्रमण, कौशल और संयम का एक उल्लेखनीय मिश्रण दिखाया।
जायसवाल की पारी भारतीय टीम के लिए आशा की किरण बन गई, खासकर जब विपरीत छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। न केवल जायसवाल दोहरे शतक के प्रतिष्ठित मील के पत्थर तक पहुंचे, बल्कि वह 2008 में गौतम गंभीर के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन बनाए थे और अब जायसवाल भी उतनी ही उल्लेखनीय पारी के साथ उनके नक्शेकदम पर चलते हैं। 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 277 गेंदें खेलकर, जायसवाल की पारी ने न केवल उनके आक्रामक स्वभाव का प्रदर्शन किया, बल्कि स्थिति की मांग होने पर धैर्य के साथ अपनी आक्रामकता को कम करने की उनकी क्षमता भी प्रदर्शित की। पूर्व बल्लेबाज, विनोद कांबली दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने हुए हैं, उन्होंने 1993 में वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ 21 साल और 32 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में दोहरे शतक लगाने वाले जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने 19 साल 140 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी प्रकार टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की और अकेले दम पर ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने इस शानदार स्पेल के दौरान एक नया मुकाम भी हासिल किया और टेस्ट फॉर्मेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करते ही जसप्रीत बुमराह के 150 विकेट पूरे हुए और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं।
The post विशाखापत्तनम टेस्टः यशस्वी पहुंचे गावस्कर और कांबली की कतार में, जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकार्ड first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड के स्पिनरों से मात खा गया भारत, पहला टेस्ट 28 रन से हारा first appeared on Khabar Vahini.
]]>हैदराबाद : भारत आखिरकार इंग्लैंड के स्पिनरों से मात खा गया और उसे पहले टेस्ट में इंग्लैंड से चौथे दिन रविवार को देर तक खिंचे अंतिम सत्र में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया।
भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 202 रन पर सिमट गयी। भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा जबकि भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफ़ी था। पहली पारी में बुरी तरह पिटने के बाद टॉम हार्टली ने दिल जीता और 62 रन पर सात विकेट के साथ एक यादग़ार डेब्यू किया।
2012 से ही इंग्लैंड की टीम एशिया में कभी भी पहला मैच नहीं हारी है। यह पिछले 48 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की सिर्फ़ चौथी हार है। सुबह इंग्लैंड ने कल के 6 विकेट पर 316 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाये और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पॉप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाये और मात्र चार रन से दोहरे शतक से चूक गए। पॉप ने 278 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाये जबकि निचले क्रम में श्रीकर भारत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रन का योगदान दिया। मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हार्टली ने कुल 7 भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया। सिराज बड़े शॉट के लिए क्रीज़ से आगे निकले और उनके स्टंप होने के साथ की भारत की जीत की अंतिम उम्मीद भी पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड अब सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है।
The post Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड के स्पिनरों से मात खा गया भारत, पहला टेस्ट 28 रन से हारा first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post श्रीलंका क्रिकेट को बड़ी राहत, ICC ने तत्काल प्रभाव से हटाया बैन first appeared on Khabar Vahini.
]]>कोलम्बो : श्रीलंका सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन और कई अन्य पहलों के साथ खेल मंत्री को बर्खास्त करने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा दिया। आईसीसी ने कहा, एसएलसी को आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों, विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता के गंभीर उल्लंघन के कारण नवंबर में निलंबित कर दिया गया था कि श्रीलंका में क्रिकेट के प्रशासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।
आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा, बोर्ड निलंबन के बाद से स्थिति पर नजर रख रहा है और अब संतुष्ट है कि एसएलसी अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित करने से पहले, आईसीसी बोर्ड ने निर्धारित किया था कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेष रूप से, अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने की आवश्यकता और यह सुनिश्चित करना कि शासन, विनियमन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।
श्रीलंका संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें एसएलसी बोर्ड को बर्खास्त करने की मांग की गई। संसद में इस प्रस्ताव का सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने समर्थन किया. संसद का प्रस्ताव अपील अदालत द्वारा शम्मी सिल्वा की अध्यक्षता वाले एसएलसी प्रबंधन को बहाल करने के दो दिन बाद आया, जिन्हें खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में चल रहे विवाद के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने खेल मंत्री रोशन रणसिंघे को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद मामला सुलझ गया।
The post श्रीलंका क्रिकेट को बड़ी राहत, ICC ने तत्काल प्रभाव से हटाया बैन first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post नवनिर्मित राम मंदिर बड़े-बड़े महलों है पर भारी, 44 दरवाजे, 392 खंभे, 8 तीव्रता वाले भूकंप का नहीं होगा असर first appeared on Khabar Vahini.
]]>अयोध्या : रामलला के मंदिर की मजबूती और खासियत जानकर सभी दंग रह जाएंगे।राम मंदिर का ऐसा निर्माण हो रहा है कि आने वाले हजारों साल तक राम मंदिर वैसे का वैसा बना रहे।राम मंदिर के निर्माण में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है और देश के बड़े संस्था के इंजीनियर भी राम मंदिर में अपना योगदान दे रहे हैं।राम मंदिर का निर्माण पत्थरों से हो रहा है।राम मंदिर में कहीं पर भी तनिक भी लोहा नहीं लगाया जा रहा है।सरयू की जलधारा से राम मंदिर पर कोई प्रभाव न पड़े इसका भी ध्यान राम मंदिर का निर्माण करने वाली संस्थाओं ने रखा है।राम मंदिर के चारों ओर रिटेनिंग वॉल की मोटी चादर बिछाई गई है,जिसे परकोट के नाम से जाना जाता है।
राम मंदिर की लंबाई 380 फीट और चौड़ाई भी 250 फीट है।राम मंदिर की ऊंचाई 161 फीट रखी गई है।राम मंदिर तीन मंजिला का होगा।राम मंदिर के प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई भी 20 फिट है।राम मंदिर में 44 दरवाजे लगाए जाएंगे, जिसमें 18 दरवाजे सोने से जड़ित रहेगा।राम मंदिर में 392 खंबे होंगे और खंभे पर भी देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई जाएगी।इतना ही नहीं राम मंदिर का निर्माण तीन चरणों में हो रहा है।प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य महल में विराजेंगे।जनवरी 2024 तक दूसरे चरण का काम पूरा होगा और जनवरी 2025 तक संपूर्ण मंदिर का निर्माण कर लिया जाएगा।
भारतीय परंपरा के अनुसार और स्वदेशी तकनीक से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।पर्यावरण जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।राम मंदिर परिसर का 70फीसदी हिस्सा हरित भी रहेगा।राम मंदिर में किसी प्रकार की नमी न हो और नमी से मंदिर को कोई प्रभाव न पड़े इसको लेकर जमीन में लगभग 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।राम मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी आरसीसी बिछाई गई है,जिसे कृत्रिम चट्टान का रूप भी दिया गया है।राम मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
राम मंदिर का निर्माण पत्थर और कंक्रीट से हो रहा है।राम मंदिर के परकोट की बात अगर करें तो मंदिर का परकोटा भी आयताकार रहेगा।चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट रहेगी।अगर 8.0 तीव्रता से भूकंप भी आता है तब भी राम मंदिर का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
राम मंदिर में जटायु का मंदिर,भगवान शंकर का मंदिर,महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त, निषादराज, माता शबरी, देवी अहिल्या के भी मंदिर का निर्माण किया जाएगा।इसके साथ ही पर कोटे में सूर्य देव, माता भगवती, गणपति, भगवान शंकर को समर्पित कर और मंदिर का निर्माण होगा,जिसमें माता अन्नपूर्णा बजरंगबली का भी मंदिर होगा।
राम मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए स्नान घर शौचालय की भी सुविधा होगी।इसके साथ ही 25000 यात्रियों की क्षमता वाले एक दर्शनार्थ सुविधा केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है।जहां दर्शनार्थ का सामान रखने के लिए लॉकर और मेडिकल की भी व्यवस्था की जाएगी।राम मंदिर परिसर में ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट,वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पावर स्टेशन का भी निर्माण किया गया है।दिव्यांगजन तथा बुजुर्गों के लिए राम मंदिर में रैंप और लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी।
The post नवनिर्मित राम मंदिर बड़े-बड़े महलों है पर भारी, 44 दरवाजे, 392 खंभे, 8 तीव्रता वाले भूकंप का नहीं होगा असर first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post युवा शक्ति के पास सफलता के लिए अपार संभावनाएं
भारत होगा महाशक्ति, दुनिया करेगी सलाम- विधायक डा. कृष्ण लाल मिढ़ा first appeared on Khabar Vahini.
जींद , 17 नवम्बर । युवाशक्ति के समक्ष सफलता प्राप्त करने की अपार संभावनाएं हैं। अपने परिश्रम और लगन से किसी लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें तो ऐसा कोई कार्य नहीं है, जिसे हमारे इलाके की बेटी या बेटा हासिल नहीं कर सकता। आने वाला समय भारत का है और एक दिन हमारा देश विश्व की महाशक्ति बन कर उभरेगा।
हरियाणा युवा एंव कौशल विकास विभाग (आईटीआई) एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए जींद के विधायक डा0 कृष्ण लाल मिढ़ा ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी योग्यता और शक्ति का सकारात्मक दिशा में उपयोग करना चाहिए। भारत का युवा विश्व की बड़ी-बड़ी हाईटेक कंपनियों की कमान हाथों में थामे हुए है। केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों की बदौलत लड़कियों को आगे बढने के लिए समान अवसर दिए जा रहे हैं। आज हमारी बेटियां सेना में फाइटर प्लेन तक उड़ा रही हैं। पंचायत चुनाव में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें निर्धारित की हुई हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने नए कॉलेज स्थापित किए हैं। प्रदेश में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने युवाओं के नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है, क्योंकि नशे के कारण ही समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियां पनपती हैं और कुरीतिहीन समाज की संरचना के लिए सभी प्रकार के नशे का जड़ मूल से खात्मा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर इससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया जाना चाहिए जिससे नशा मुक्त व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने के लिए हम सबको इसके खिलाफ जन जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचा सकें। इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं जागरूक होना होगा और मिशन के रुप में एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में नशा का प्रचलन बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे जिससे नशा जड़ मूल से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे से मानसिक पीड़ा के साथ-साथ माइग्रेन, सिरदर्द एवं चक्कर आना, इनसोमनिया (नींद न आने की बीमारी), चिंता, भय, घबराहट, डिप्रेशन, याददाश्त में समस्या आदि बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि नशे का जहर समाज को तेजी से निगल रहा है। नशीले पदार्थों का प्रयोग एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है। नशा सेवन करने वाला इंसान खुद तो तबाह होता ही है साथ ही अपना परिवार भी उजाड़ देता है। नशा त्यागने के लिए दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण समाज में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती हैं जोकि भविष्य के लिए चिंता का विषय है। इस प्रकार से नशा केवल व्यक्तिगत नुकसान ही नहीं करता बल्कि पूरे परिवार व समाज को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशा को समाज से खत्म करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। हमें नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लडना होगा।
युनिवर्सिटी के वीसी डा0 रणपाल सिंह ने कहा कि यह एक प्रेरणा दायक कार्यक्रम है। हमारे युवाओं को आज के समय में नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए और अपनी अन्दर की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे इवेंट में भाग लेना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त डा0 हरीश वशिष्ठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को न तो नशा करना चाहिए बल्कि अपने आस पास भी नशा विरोधी मुहिम चलानी चाहिए। उन्होंने युवाओं को कहा कि वे शपथ ले कि वे नशा न करेंगे और न किसी को करने देंगे। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि हमारे युवाओं का देश के निर्माण मंे अहम योगदान है इसलिए हमें अपना वोट भी अवश्य बनवाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि विश्वविद्यालय में शुक्रवार व शनिवार को दो दिन के लिए एक विशेष कैंप लगवाया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालाय के युवा जिनका वोट नहीं बना है वे अपना वोट बनवा सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद के प्रिंसिपल एवं कार्यक्रम के कोर्डिनेटर अनिल कुमार गोयल ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम जींद मंेे पहली बार आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम मंे 15 से 29 वर्ष के 300 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का थीम मिलेटस के उत्पादन एवं उपयोग लिया गया है ताकि आमजन मोटे अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल करें। इस कार्यक्रम का उदेश्य देश के युवाओं को नशे से हटकर मुख्य धारा में जोड़ना है ताकि वे राष्ट्र विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मंे स्टोरी लेखन, फोलक डांस, फोलक ग्रूप डांस, भाषण प्रतियोगता, एक्सटेम्परी, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग जैसी 11 प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, जिनमें लगभग 300 विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे अव्वल रहने वाले विद्यार्थिो को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। शनिवार 18 नवम्बर तक चलने वाले इस समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए हैं।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी की कुल सचिव लवनीन मोहन, प्रौ जसबीर सूरा, डा. भावना, डा. कविता, डा. क्यूटी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना भी उपस्थित थे।
The post युवा शक्ति के पास सफलता के लिए अपार संभावनाएं
भारत होगा महाशक्ति, दुनिया करेगी सलाम- विधायक डा. कृष्ण लाल मिढ़ा first appeared on Khabar Vahini.
The post एशियन गेम्स में भारत की एतिहासिक 107 मेडल की जीत पर भाजपा युवा मोर्चा जींद ने दी बधाई first appeared on Khabar Vahini.
]]>जींद – एशियन गेम्स में भारत की एतिहासिक 107 मेडल की जीत पर युवा भाजपा जींद की ओर से बधाई दी गयी. जिस पर युवा मोर्चा जींद ने देश का सर गौरव से ऊँचा करने पर सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।
भाजपा युवा जींद के जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल ने कहा की विश्व के प्रिय जन नेता भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करना चाहेगा व् जिसमे बीते वर्ष “खेलों इंडिया“ के माध्यम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम करने पर माननीय मोदी जी की सोच ही सफल हुई। जिसमें से 960 सेंटर जो कि 652 जिलो की खिलाड़ी नर्सरियों के तौर पर तैयार की गई और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इम्फ़ाल मणिपुर के फंड में 450 करोड़ की ग्रांट ज़ो कि नेशनल कोचिंग कैंपस, क्वॉल्टी कोचिंग व फ़ोरन एक्सपोज़र्स आदि खेलों की प्रतिभा बढ़ाने के लिए इसी विकास के दौर पर चलते हुए केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा “ The Olympics Podium Scheme” (TOPS), के तहत 500 से अधिक एथलेटिक और 50 से अधिक पैरालंपिक एथलेटिक दिए। इसी कड़ी में ट्रेनिंग के दौरान 50000 रुपये स्टाइफ़ंड और कई खेलों में 2.5 करोड़ से 7 करोड़ ट्रेनिंग में दिये जा रहे हैं जिसके लाभार्थी नीरज चोपड़ा व पी वी सिंधु जैसे खिलाड़ी रहे।
बीती कांग्रेस की सरकार ने कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाला 2010 से देश का 70 करोड़ का नुक़सान ही किया था जो की खेल जगत के लिए निंदनीय था लेकिन मोदी सरकार ने खिलाड़ियों का उच्चतम सतर पर विकास किया है जिसके लिए हम पूरा जींद ज़िला भाजपा युवा मोर्चा धन्यवादी रहेंगे ईमानदार व अंत्योदय के विचार को आगे बढ़ाने वाली सरकार के व् पुनः बधाई देते है एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को ज़ो की देश की आशा पर खरें उतरने के लिये।
The post एशियन गेम्स में भारत की एतिहासिक 107 मेडल की जीत पर भाजपा युवा मोर्चा जींद ने दी बधाई first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post विश्व कप में नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम, स्काटलैंड ने हराकर किया बड़ा उलटफेर, पहली बार किसी कप में नही खेलेगी टीम first appeared on Khabar Vahini.
]]>खबर वाहिनी न्यूज (हरारे): विश्व कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के मुकाबले में शनिवार (एक जुलाई) को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया। यह पहला अवसर होगा जब वह किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में नहीं खेलेगी। शनिवार को, वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया और 43.5 ओवर में मात्र 181 रन बनाकर आउट हो गया और स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया ।
विश्व कप क्वालीफायर के पहले चरण में ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड से हारने वाली कैरिबियाई टीम का निम्न-स्तरीय क्रिकेट यहां भी जारी रहा और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
वेस्ट इंडीज के छह विकेट 81 रन पर गिरने के बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला। होल्डर-शेफर्ड के बीच सातवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी। होल्डर ने 79 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये, जबकि शेफर्ड ने 43 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड भले ही पारी की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन क्रॉस और मैकमुलन ने सराहनीय धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। क्रॉस-मैकमुलन के बीच दूसरे विकेट के लिये 125 रन की शतकीय साझेदारी हुई, जिसने कैरिबियाई गेंदबाजी को पस्त कर दिया। मैकमुलन ने 106 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 69 रन बनाये जबकि शेफर्ड ने उनका विकेट लेकर शतकीय साझेदारी समाप्त की। और इसी अच्छे खेल की बदौलत वेस्टइंडीज को हराकर आगामी स्पर्धा से बाहर कर दिया ।
The post विश्व कप में नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम, स्काटलैंड ने हराकर किया बड़ा उलटफेर, पहली बार किसी कप में नही खेलेगी टीम first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 5 अक्टूबर से शुरुआत; 15 अक्टूबर को होगी भारत-पाक की टक्कर first appeared on Khabar Vahini.
]]>खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
2023 का वनडे विश्व कप 5 अक्तूबर को पिछले बार की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच मैच से अहमदाबाद में शुरू होगा। 19 नवंबर को फ़ाइनल भी अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि सेमीफ़ाइनल मैच 15 नवंबर और 16 नवंबर को क्रमशः मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।
मंगलवार को मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान आईसीसी और बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट शुरु होने में अब सिर्फ़ 100 दिन बाक़ी हैं। ग़ौरतलब है कि 2015 और 2019 विश्व कप के कार्यक्रम 12 महीने पहले ही जारी कर दिए गए थे।
इस विश्व कप के 45 लीग मैच भारत के 10 शहरों धर्मशाला, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाएंगे। 2019 के विश्व कप की तरह इस विश्व कप में भी सभी 10 देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लीग चरण में भिड़ेंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।
मेज़बान होने के कारण भारत ने विश्व कप में सीधा क्वालिफ़ाई किया है, वहीं 2022-2023 विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष आठ में जगह बनाने के कारण अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका को भी सीधा प्रवेश मिला है। बाक़ी की बची दो टीमों का निर्धारण ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफ़ायर से होगा, जिसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, यूएसए और ज़िम्बाब्वे की टीमें भाग ले रही हैं।
भारत का पहला मैच 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होगा। इसके बाद भारत को 11 अक्तूबर को दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान से, 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान से, 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश से, 22 अक्तूबर को धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड से, 29 अक्तूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से, 2 नवंबर को मुंबई में क्वालिफ़ायर 2 से, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका से और 11 नवंबर को क्वालिफ़ायर 1 से बेंगलुरु में भिड़ना है। भारत लीग चरण में सबसे अधिक यात्रा करेगा और उसके 9 मैच, नौ अलग-अलग जगहों पर निर्धारित हुए हैं।
पाकिस्तान को भारत में सिर्फ़ 5 शहरों में खेलना है, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने लीग चरण के 9 मैच, 8-8 अलग शहरों में खेलेगा। लीग चरण 12 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच से समाप्त होगा।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 29 सितंबर से 3 अक्तूबर के बीच हैदराबाद, तिरूवनंतपुरम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेले जाएंगे। मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा।
विश्व कप का पूरा शेड्यूल :
स्थानों के अनुसार अनुसूची:
अहमदाबाद
5 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
4 नवंबर- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
19 नवंबर- फाइनल
हैदराबाद
6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1
9 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1
12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 2
धर्मशाला
7 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (दिन का मैच)
10 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
16 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 1
22 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
29 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (दिन का मैच)
दिल्ली
7 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 2
11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
15 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
25 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1
6 नवंबर- बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2
चेन्नई
8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
14 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (दिन का मैच )
18 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
23 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
27 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
लखनऊ
13 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
17 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2
21 अक्टूबर- क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2 (दिन का मैच)
29 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबर- क्वालीफायर 1 बनाम अफगानिस्तान
पुणे
19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश
30 अक्टूबर- अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर 2
1 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 नवंबर- इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 1
12 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (दिन का मैच)
बेंगलुरु
20 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
26 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2
4 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (दिन का मैच)
9 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 2
11 नवंबर- भारत बनाम क्वालीफायर 1
मुंबई
21 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
24 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
2 नवंबर- भारत बनाम क्वालीफायर 2
7 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
15 नवंबर- सेमीफ़ाइनल 1
कोलकाता
28 अक्टूबर- क्वालीफायर 1 बनाम बांग्लादेश
31 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
5 नवंबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
16 नवंबर- सेमीफ़ाइनल 2
The post ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 5 अक्टूबर से शुरुआत; 15 अक्टूबर को होगी भारत-पाक की टक्कर first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post मोबाइल की लत आपसी रिश्तों के लिए घातक है : मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान first appeared on Khabar Vahini.
]]>जिला पुस्तकालय जींद में मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप आदि की लत छुड़ाने के लिए सेमिनार आयोजित
जीन्द : आज जिला पुस्तकालय, जींद में मोबाइल की लत से दूर कैसे रहें इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव एवं सही इस्तेमाल कैसे करें, पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मोबाइल की लत मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से चिड़चिड़ापन, अकेलापन, अवसाद, निराशा, बेचैनी, गुस्सा तथा आँखे कमजोर होती हैं। दोस्ती व आपसी रिश्तों में मनमुटाव होते हैं।
नरेश जागलान ने बताया मोबाइल की लत से निजात पाने के लिए नोटिफिकेशन को बंद रखना चाहिए व पढ़ते वक्त मोबाइल को साइलेंट या दूर रखना चाहिए। सोशल मीडिया को आवश्यकता से ज्यादा समय नहीं देना चाहिए। सप्ताह में एक दिन फ़ोन के बिना उपवास करना चाहिए और अपनी आदतों में बदलाव करके अपनी रूचि व लक्ष्य को समय देना चाहिए।
इस अवसर पर हरीशचन्द्र सीनियर लाइब्रेरियन ने आग्रह किया की वो फ़ोन में समय बर्बाद करने की बजाय लाइब्रेरी में आकर पुस्तकें पढ़ें। पुस्तकों के साथ बिताया समय उन्हें उनके लक्ष्य के समीप लेकर जायेगा और उन्होंने कहा की आने वाले समय में भी लाइब्रेरी में इस तरह के प्रेरणादायक सेमिनारों का आयोजन होता रहेगा।
जिला पुस्तकालय जींद की तरफ से पूरे जून माह में बच्चों व अभिभावकों के लिए इस विषय में नि:शुल्क कैंप लगाया गया। पुस्तकालय द्वारा जून के अंतिम व जुलाई के प्रथम दो सप्ताह में परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया है। इस कार्यकाल में सदस्यता निशुल्क दी जाएगी। केवल 20 रुपए आई कार्ड व फॉर्म की फीस तथा 500 रुपये रिफंडेबल प्रतिभूति ली जायेगी।
सेवानिवृत जिला नोडल अधिकारी (पु., जींद) महिपाल खटकड़ ने बताया की मोबाइल व किताबों में तालमेल बनाकर चलने में जीवन सरल रहेगा। इस अवसर पर पुस्तकालय स्टाफ भी मौजूद रहा और पाठकों के द्वारा व्यक्तिगत शंका व पढ़ाई से सम्बंधित प्रश्नों के समाधान हेतु अपने मुद्दे रखे गए और मुख्य वक्ता नरेश जागलान के द्वारा सेमिनार के दौरान उनका समाधान किया गया। कुछ पाठकों की शंकाओं के समाधान हेतु उनको सेमिनार के बाद व्यक्तिगत रूप से भी समय दिया गया।
The post मोबाइल की लत आपसी रिश्तों के लिए घातक है : मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान first appeared on Khabar Vahini.
]]>The post जींद जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2023 में छाये गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी first appeared on Khabar Vahini.
]]>• गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल , डिफेन्स कॉलोनी जींद के खिलाड़ी रहे,
• दुसरे स्थान पर 18 गोल्ड मैडल के साथ फेंसिस पब्लिक स्कूल व
• तीसरे स्थान पर ब्लू बर्ड स्कूल के खिलाड़ी 12 गोल्ड मैडल के साथ रहे |
यह प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मिढ़ा जी (माननीय विधायक जिला जींद), श्री राजू मोर (जिला प्रधान भाजपा), श्री मदन लाल बागड़ी (महासचिव थांग-ता एसोसिएशन, हरियाणा), संतोष धीमान जिला खेल अधिकारी ,सुमन सहारन, जी के द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया |
यह जानकारी जींद जिला थांग-ता एसोसिएशन के प्रधान श्री भारत भूषण टांक जी व जिला के सचिव श्री सुनील गोगिलिया जी ने दी है |
इस प्रतियोगिता में मोजूद रहे श्री सीनियर कोच श्री नितिन बोहत , रवि चवरिया, योगिता, विक्रम सिंह कादयान , नितेश कुमार बागड़ी, अंकित शोते,लक्ष्य , भरत आदि मोजूद रहे
The post जींद जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2023 में छाये गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी first appeared on Khabar Vahini.
]]>