7k Network

Job Alert : नागौर में इन पदों पर भर्ती के लिए लगेंगे चयन कैंप, जानिए योग्यता समेत पूरी डिटेल्स

कृष्ण कुमार/ नागौर.भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली औरएस आई एस ग्लोबल इन्डिया स्किल प्लेसमेंट के सयुंक्त तत्वाधान में नागौर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर व जी.टी.ओ. अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कैम्प का आयोजन 10 जून से किया जाएगा. वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने बताया कि ग्रामीण व शहरी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 10 व 11 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर, 12 व 13 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामनन, 15 व 16 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुण्डवा, 17 व 18 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना, 19 व 20 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाड़नू, इसी प्रकार से 21 व 22 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता, 23 व 24 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेगाना, वहीं 25 व 26 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल, 27व 28 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीडवाना और29 व 30 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जाएगा.

आपके शहर से (नागौर)

यह रहेगी आयु सीमा

भर्ती अधिकारी कर्णावत ने बताया किइच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 से.मी. औरसुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 से.मी., होने के साथ ही शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि साथ ही इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त तिथियों में अपनी 10वीं और12वीं पास की अंकतालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एवं आधार कार्ड के साथ कैम्प में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. भर्ती अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा.

यह रहेगा वेतन

इसके साथ ही सुरक्षा जवान को 12 हजार से 16 हजार रुपये मासिक वेतन, सुपरवाइजर को 16 हजार से 20 हजार रुपये मासिक वेतन औरजी.टी.ओ. अधिकारी को सालाना 3.50 लाख रुपये वेतन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार व राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीय बैंकों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस बी आई बैंक, यस बेंक, चित्तौड़गढ़ का किला कुम्भलगढ का किला, जैसलमेर का किला, कुतुब मीनार, हीरो होंडा, कम्पनी नियुक्त किया जायेगा.भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाईल नंबर 8079029369 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Job news, Rajasthan news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग