खबर वाहिनी जींद ब्यूरो (नरेन्द्र शर्मा)
देश की जानी मानी मेडिकल एजुकेशन कंसलटेंट और कैरियर प्रोवाइडर्स लिमिटेड कंपनी की संस्थापिका और सीईओ डॉ कामिनी आशरी के तत्वावधान में दिनांक 07 जून को जींद के एक निजी होटल में मेडिकल की पढ़ाई करने के ईच्छुक छात्रों की काउंसिलिंग के लिए एक बड़े सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस सेमिनार में किर्गिस्तान देश से आयी वहां की मेडिकल यूनिवर्सिटी बिश्केक इंटरनेशनल मेडिकल इंस्टिट्यूट की रेक्टर (जैसे हमारे यहां VC होते हैं) डॉ डीलारा एपेजोवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सेमिनार में आये स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से चर्चा कर उनकी यूनिवर्सिटी के बारे में बताया । इस अवसर पर उनके साथ इस यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल फैकल्टी ऑफिसर डॉ लौरा ने भी यहां के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की ।
जींद में इस तरह का सेमिनार पहली बार हुआ है जिसमें किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अधिकारी खुद बच्चों का मार्गदर्शन करने आए हो ।
सेमिनार की जानकारी देते हुए डॉ कामिनी आशरी ने बताया की दोनों अधिकारी ने बच्चों व उनके पेरेंट्स के साथ बातचीत की और यूनिवर्सिटी के बारे में खुलकर बात की और बहुत से लोग इन से काफी प्रभावित भी हुए ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले के वर्षों में भी इस यूनिवर्सिटी में हमारी कंसल्टेंसी के द्वारा गए काफी बच्चे एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और हमारा निरंतर प्रयास है कि बच्चों को देश में और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए अच्छे शिक्षण स्थानों के बारे में मार्गदर्शन करते रहें । MBBS की पढ़ाई के लिए क्रिगिस्तान की ये यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी है और यहां से मात्र 15 लाख लगभग से MBBS की शुरुआत हो जाती है ।
ज्ञात हो कि डॉक्टर कामिनी की कंपनी कैरियर प्रोवाइडर्स कि भारत के अलावा लगभग 36 देशों में की मेडिकल कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज में अनुबंध है और वे प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चों को डॉक्टर की पढ़ाई के लिए बाहर भेजते हैं ।