7k Network

उचाना नगर पालिका  क्षेत्र में हर महीने लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सफाई व्यवस्था चारमराई हुई है ,जगह-जगह लगे हैं गंदगी के ढेर,

शौचायलयों में नहीं है दरवाजे और पानी, राहगीर महिलाएं खुले में शौच जाने  को मजबूर

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

जींद (हरियाणा): जिले के कस्बे की उचाना नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे फाटक पार  सरकारी स्कूल के सामने गांव कापड़ों रोड़ और गांव लितानी रोड़ पर दो बस क्यूं शैल्टर बनाए गए हैं, यहां से बरवाला, नारनौंद, उकलाना जाने वाली बसे जाती है
इन बस क्यूं शैल्टर के पीछे ही उचाना नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके महिलाओं में पुरुषों के लिए शौचालय बनाए गए थे  आज की स्थिति में यह  शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं
शौचालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है.

शौचालय के अंदर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है इसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. शौचालय में कोई भी दरवाजा नहीं है शौचालय में कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं है इस शौचालय में पानी की टंकी व टूंटिया भी नहीं है

शौचालय में नगर पालिका के द्वारा सफाई नए होने से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है जिस कारण से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों का कहना है कि  शौचालय के अंदर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है इसके चारों ओर गंदा कीचड़ का पानी भरा हुआ है और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.


अगर इसके अंदर कोई भी शौचालय जाने के लिए चला भी जाता है तो वहां पर पेशाब भी नहीं कर सकता क्यकि गंदगी से भरे पड़े हैं शौचालय  और बहुत गंदी बदबू आ रही है
बसों के आने के इंतजार में बस क्यूं शैल्टर पर बैठी सवारियों को पेशाब करने व शौच जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है और खुले आसमान के नीचे महिलाएं व पुरुष पेशाब करने पर सो जाने को मजबूर हो रहे हैं

बदहाल स्थिति मे पब्लिक टॉयलेट

राहगीरों  व सवारियों का कहना है कि नगर पालिका विभाग के कर्मचारियों को अनेकों बार शिकायत कर चुके हैं उसके बावजूद भी यहां पर सफाई व्यवस्था व पानी का प्रबंध विभाग द्वारा नहीं किया गया.
आखिर प्रशासन लाखों रुपए हर महीने खर्च करने के बाद भी शौचायलयों की व्यवस्था को सही ढंग से सुचारू रूप से व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा

बदहाल स्थिति मे पब्लिक टॉयलेट
Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग