7k Network

बेरोजगारी व महंगाई जैसे सबसे बड़े व अहम मुद्दे से भी गठबंधन सरकार अनजान : किरण चौधरी
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को किया संबोधित

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

भिवानी, 11 दिसंबर : पूर्व मंत्री व विधायक किरण चौधरी ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़ा व अहम मुद्दा है, इससे हर वर्ग प्रभावित है। लेकिन प्रदेश की अंधी व बहरी गठबंधन सरकार को आमजन की इन परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। गठबंधन सरकार जनता को उन जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ गिनवा रहे है, जो कि जनता को कभी मिली ही नहीं। किरण चौधरी सोमवार को जिला के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान गांव भानगढ़ से सूबेदार छत्तरपाल, कैरू से पवन, गांव खारियावास से रमेश, सुंगरपुर से रमेश शेखावत ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में अपनी आस्था जताई, जिनका किरण चौधरी ने स्वागत किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन शासनकाल में हरियाण प्रदेश की सबसे अधिक दुर्गति हुई है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन शासनकाल में आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। दूध, रोटी-आटा, सब्जी, घरेलू गैस, डीजल-पेट्रोल जैसी हर रोज की जरूरत की चीजों के रेट आसमान छू रहे हैं। वहीं, बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग में हताशा है तथा अब उसे कांग्रेस का शासनकाल याद आने लगा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निंगाहों से देख रही है तथा भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा तथा कांग्रेस शासनकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, सुनील शास्त्री, प्रीतम सिंह लोहानी, जयपाल चेयरमैन, सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप गोलागढ़, कुलदीप पटवारी, अनिल कैरू, सुरेंद्र खारियावास, जितेंद्र सरपंच, नीतू, आजाद धानक, रूघबीर रंगा, राजेश शेखावत सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग