खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (नरेन्द्र शर्मा)
फतेहाबाद : फतेहाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि जरूरी नहीं कि कांग्रेस के सभी नेता एक ही मंच पर नजर आएं। हर कोई अपने-अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने में लगा हुआ है। सभी का उद्देश्य देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाना है। कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने में सभी पदाधिकारी जीजान से जुटे हुए हैं।
कुमारी सैलजा सोमवार को तोशाम की विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी के साथ कांग्रेस की संदेश यात्रा लेकर फतेहाबाद जिले में पहुंची थीं। इस दौरान गांव किरढ़ान में पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी दलों के लोग एक अच्छी भावना के साथ एकजुट हुए थे।
नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में आए और फिर वापस भाजपा की झोली में जाकर बैठ गए हैं। यह सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है, लोग इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे। लोग विकल्प देखना चाहते थे। नीतीश कुमार पर अब लोग आगे कभी विश्वास नहीं करेंगे।
ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा पूछताछ को लेकर सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष से काम करती है। केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। राजनीतिक हथियार के रूप में ईडी का प्रयोग हो रहा है। ऐसे लोगों पर दबाव बनाया जाता है, जो भाजपा के खिलाफ मुंह खोलता है।
लोग प्यार दिखाते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान करेगा
सिरसा लोकसभा सीट से कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव लड़ने की मांग को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग प्यार दिखाते हैं। मेरे पिताजी व मैंने इस क्षेत्र की सेवा की है। खूब विकास कार्य उस दौरान करवाए गए हैं। मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। इस मौके पर सढौरा से विधायक रेणु बाला, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन ढांड सहित कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।