सोनीपत : कांग्रेस के सोनीपत से लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश से पार्टी 10 में से आठ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पार्टी की मजबूती के लिए हर बूथ पर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों को 7 फरवरी तक आवेदन करना होगा, इस पर आखिरी फैसला आलाकमान लेगा। वह सोमवार को कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (नरेन्द्र शर्मा)
लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की बात सुनने के साथ ही उनकी राय भी जानी। फौजी ने कहा कि बूथ स्तरीय कमेटियां गठित करने का काम संबंधित विधायकों व अन्य बड़े पदाधिकारियों को दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा सदस्यों को एक निर्धारित प्रोफार्मा में अपनी डिटेल लिखकर जमा करवानी होंगी। इस दौरान ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर कांग्रेस के संगठन का गठन नहीं हो पाने पर बातचीत की। कार्यकर्ता बोले कि लोकसभा चुनाव का टिकट ऐसे नेता को दिया जाए जो कर्मठ होने के साथ ही कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करने वाला हो। कुछ ने कहा कि वह मेहनत कर अपने नेता तो जीत दिलाते हैं, बाद में वह उनकी सुनवाई नहीं करता।