7k Network

पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

खबर वाहिनी न्यूज

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह हनी ट्रैप के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह लोगों को होटल के कमरे में बुलाकर रिकॉर्डेड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने जालंधर के नंगल शामा चौक के पास जाल बिछाकर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रीत कौर पुत्री कमलजीत सिंह निवासी अमरीक नगर जालंधर, अमन पत्नी रिशव निवासी अमरीक नगर सामने राजू किराना स्टोर जालंधर और मोहिनी पत्नी राकेश कुमार निवासी अमरीक नगर जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच के आधार पर यह भी पता चला है कि एक अन्य अपराधी, बस्ती बावा खेल, जालंधर का निवासी धरमिंदर गिल भी इस अपराध का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसके लिए टीमें गठित की गयी हैं। स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग