7k Network

सीआईए स्टाफ जींद ने पकडा प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा, कुल 1310 नशीली टेबलेट बरामद।

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

जींद (10 दिसंबर) : जींद पुलिस की सीआईए शाखा जींद ने गाँव किनाना से नशीली दवाओं का जखीरा पकडा पकडा है पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक वासी अनूपगढ के रूप मे हुई है।

*पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार* द्वारा जिला में नशा रोकने व नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उनके निर्देशन में कार्य करते हुए जींद सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा किनाना बस अड्डा से भारी मात्रा मे नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ जींद की एक टीम  अपराधों की रोकथाम के लिए अनाज मंडी जींद में मौजूद थी कि उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह  को गुप्त सूचना मिली कि दीपक वासी अनूपगढ नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है जिसकी बस अड्डा किनाना पर न्यू चहल मेडिकॉज के नाम से दुकान है जो इस समय अपनी दुकान के बाहर काले रंग के पोलीथीन में काफी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां लिए हुए किसी को देने के लिए खडा है।  इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से रेड करके  आरोपी को काबु किया गया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से Proxy Glo 50mgके 30 पतो में कुल 240 गोली कुल अनुमानित वजन 180 ग्राम, Tramadol के 10 पतो में कुल 100 गोली कुल अनुमानित वजन 51 ग्राम , Alprazolam 05 mg के 19 पतो में कुल 190 गोली कुल अनुमानित वजन 38 ग्राम ,
Lorazepam के 26 पतो में 780 गोली कुल अनुमानित वजन 91 ग्राम , सभी पतो का अनुमानित वजन कुल 360 ग्राम  व कुल टेबलेट 1310 बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सदर थाना जींद में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग