नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली है. बुधवार के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 6 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है. रियल्टी, मेटल और पीएसई शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि एफएसीजी, एनर्जी और आईटी शेयरों में बढ़त रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 350.08 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 63,142.96 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (Nifty) 131.60 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 18,730.60 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार के कारोबार में Britannia Industries, Tata Consumer Products, BPCL, Nestle India और HDFC Life निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे. वहीं Cipla, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance, M&M और Maruti Suzuki निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहो.
.
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 15:52 IST