शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित बीआईटी मेसरा में शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ बीआईटी मेसरा रांची के लिए ही नहीं, बल्कि संस्थान के अन्य ब्रांच जैसे देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर कैंपस में संचालित विभिन्न बैचलर व मास्टर कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
बीआईटी मेसरा के ऑफिशल वेबसाइट में दिए गए जानकारी के अनुसार, मास्टर कोर्स के लिए 10 जून, 2023 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. मास्टर्स में कोर्स जैसे एमटेक इन एयरोस्पेस, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, एनवायरनमेंट साइंस, मैकेनिकल प्रोडक्ट एंड इंडस्ट्रियल और रिमोट सेंसिंग इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है.
वहीं, एमएससी के कोर्स की बात करें तो, एमएससी इन केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, जियो इनफॉर्मेटिक्स, एम फार्मा इन फार्मा क्यूटिकल केमेस्ट्री, फॉर्मास्यूटिक्स फार्मोकोलॉजी, फॉर्मा क्यूटिकल क्वालिटी एश्योरेंस एंड और मास्टर ऑफ अर्बन प्लानिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए भी 10 जून, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर आप पटना कैंपस से एमटेक करना चाहते हैं तो वायरलेस कम्युनिकेशन और सीएससी संकाय में आवेदन कर सकते हैं.
आपके शहर से (रांची)
गुमला में रेप की कोशिश, आरोपी को बंधक बनाया, दूसरे समुदाय के लोग छुड़ाने पहुंचे, पुलिस ने शांत कराया मामला
नगर परिषद के वेंडिंग जोन में 109 सब्जी विक्रेताओं को मिली जगह, शहर का आवागमन हुआ सुचारु परंतु दुकानदार हुए दुखी
Hazaribag News: बालू व्यवसायी संजय सिंह के ठिकानों पर 33 घंटे चली ईडी की छापेमारी,5 सीलबंद लिफाफे में काला काला चिट्ठा लेकर गई टीम
कुख्यात नक्सली तारकेश्वर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले संगठन से जुड़े कई राज
Ranchi Gold Rate : सोने और चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज के रेट
गोड्डा का यह गांव है सिल्क साड़ियों का हब, 3500 रुपए से कीमत शुरू
Vande Bharat Train: पटना पहुंचे वंदे भारत ट्रेन के साथ लोगों ने खूब ली सेल्फी, इस दिन से शुरू होगा सफ़र
Sarkari Naukri 2023: हेल्थ विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये डिग्री, 34000 से अधिक है सैलरी
रांची के इस रेस्टोरेंट्स में खाने के साथ लूडो और चेस का लें मजा, स्टूडेंट्स को मिलती है खास छूट
नई नवेली दुल्हन कर रही थी भागने की तैयारी, पति ने फिर जो किया, उसे जानकर आप भी कहेंगे… वाह क्या बात है?
बोकारो में राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, मच गया हड़कंप, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
बीटेक में ले सकते हैं लैटरल एंट्री
अगर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी है तो वैसे विद्यार्थी बीआईटी मेसरा के देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में संचालित बीटेक कोर्स में लैटरल एंट्री यानी वित्त वर्ष में दाखिला पा सकेंगे. इन सभी कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 20 जून तक मेसरा कैंपस में संचालित बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन कर सकेंगे. 22 जून तक जयपुर कैंपस में बैचलर ऑफ साइंस व मास्टर ऑफ साइंस में आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, पांचों कैंपस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन फार्मेसी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू है.
कितना है आवेदन शुल्क, व कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए जनरल एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को 1,500 रुपये शुल्क. जबकि, एसटी-एससी अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.bitmeshra.ac.in बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही, टोल फ्री नंबर 1800-345-7057 व 1800-345-7058 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा, बीआईटी मेसरा रांची के लालपुर एक्सटेंशन में जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
यहां पहुंचने के लिए इस गूगल मैप का उपयोग कर सकते हैं. https://maps.google.com/?cid=7356643309798156036&entry=gps
.
Tags: Education news, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 15:56 IST