7k Network

BIT मेसरा में विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया व शुल्क

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित बीआईटी मेसरा में शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ बीआईटी मेसरा रांची के लिए ही नहीं, बल्कि संस्थान के अन्य ब्रांच जैसे देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर कैंपस में संचालित विभिन्न बैचलर व मास्टर कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

बीआईटी मेसरा के ऑफिशल वेबसाइट में दिए गए जानकारी के अनुसार, मास्टर कोर्स के लिए 10 जून, 2023 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. मास्टर्स में कोर्स जैसे एमटेक इन एयरोस्पेस, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, एनवायरनमेंट साइंस, मैकेनिकल प्रोडक्ट एंड इंडस्ट्रियल और रिमोट सेंसिंग इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, एमएससी के कोर्स की बात करें तो, एमएससी इन केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, जियो इनफॉर्मेटिक्स, एम फार्मा इन फार्मा क्यूटिकल केमेस्ट्री, फॉर्मास्यूटिक्स फार्मोकोलॉजी, फॉर्मा क्यूटिकल क्वालिटी एश्योरेंस एंड और मास्टर ऑफ अर्बन प्लानिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए भी 10 जून, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर आप पटना कैंपस से एमटेक करना चाहते हैं तो वायरलेस कम्युनिकेशन और सीएससी संकाय में आवेदन कर सकते हैं.

आपके शहर से (रांची)

बीटेक में ले सकते हैं लैटरल एंट्री

अगर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी है तो वैसे विद्यार्थी बीआईटी मेसरा के देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में संचालित बीटेक कोर्स में लैटरल एंट्री यानी वित्त वर्ष में दाखिला पा सकेंगे. इन सभी कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 20 जून तक मेसरा कैंपस में संचालित बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन कर सकेंगे. 22 जून तक जयपुर कैंपस में बैचलर ऑफ साइंस व मास्टर ऑफ साइंस में आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, पांचों कैंपस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन फार्मेसी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू है.

कितना है आवेदन शुल्क, व कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए जनरल एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को 1,500 रुपये शुल्क. जबकि, एसटी-एससी अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.bitmeshra.ac.in बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही, टोल फ्री नंबर 1800-345-7057 व 1800-345-7058 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा, बीआईटी मेसरा रांची के लालपुर एक्सटेंशन में जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.

यहां पहुंचने के लिए इस गूगल मैप का उपयोग कर सकते हैं. https://maps.google.com/?cid=7356643309798156036&entry=gps

Tags: Education news, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग