7k Network

हुड्डा क्यों ना करे खट्टर के पोर्टल का विरोधजवाहर यादव

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (नरेन्द्र शर्मा)

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के OSD एवं वरिष्ठ नेता जवाहर यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा के BPL कार्ड पर दिए बायनों पर पलटवार करते हुए कहा के हुड्डा जानते है कि कांग्रेस 1971 से कांग्रेस लाओ ग़रीबी हटाओं नारे से ग़रीब को ठगती आई है हुड्डा सरकार जाते समय हरियाणा में केवल 8:65 लाख बीपीएल परिवार थे, दूसरी तरफ़ मनोहर लाल की बीजेपी सरकार है जिसने बीपीएल परिवार का दायरा बढ़ाने के लिए आय की सीमा 1:20 लाख ₹ से 1:80 लाख ₹ की जिससे अधिक से अधिक लोग़ो को लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री हरियाणा के OSD जवाहर यादव


जवाहर यादव नेकहा की हुड्डा टीम चिलाती रही की मनोहर सरकार ने बीपीएल कार्ड की संख्या में कटौती कर रही है जबकि मनोहर सरकार ने वो संख्या 8:65 लाख बीपीएल परिवार से बढ़ा कर 40 लाख बीपीएल परिवार कर दी साथ ही राशन के साथ साथ 2 लीटर तेल देना और शुरू कर दिया । हुड्डा जानते है ये 40 लाख परिवार उनका राजनीतिक काल बनेंगे इसलिए उन्होंने भ्रम फैलाना शुरू कर रखा है की पीले कार्ड काटे जा रहे है ।जो ग़रीब ग़रीबी से बाहर निकलें उनके कटने ही चाहिए जो गलती से कटे उनके पुनः बने,खट्टर जी के पोर्टल ने बीपीएल परिवार की संख्या 40 लाख परिवार कर दी इतना बड़ा नंबर हुड्डा परिवार को सदमे से उबरने नही दें रहा हैं।
इसलिए हुड्डा की राजनीति का काल बने पोर्टल का विरोध हुड्डा द्वारा स्वाभाविक है ।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग