खबर वाहिनी न्यूज
जींद (19 फ़रवरी) : हरियाणा के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है। जिसका लाभ अब प्रदेश के सभी गांवों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खडे़ पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है, ये बात जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कही. विधायक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी। हरियाणा में बड़े स्तर पर आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करने में हरियाणा सरकार की ओर से निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है। वह यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तकनीक की वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों को राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का समाज के अंतिम पंक्ति में खडे़ व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आभार भी जताया।
डॉ मिड्ढा ने कहा कि हर घर नल, नल में जल योजना से सम्बंधित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश के हर व्यक्ति को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यहीं नहीं उनके रसोई तक पानी पहुंचाकर महिलाओं को दूर दराज से पानी लाने की समस्याओं से छुटकारा मिला है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पात्र महिलाओं को केन्द्र सरकार द्वारा मुफ्त में गैस सिंलेंडर व चूल्हा तथा अन्य उपकरण मुहैया करवाए जा रहे है। जिससे महिलाओं की रसोई को धुंआ रहित बनाया गया है। अब महिलाएं लकड़ी व उपले से होने वाले धुंए से मुक्त हो गई हैं।
उन्होनें बताया कि अब जींद पिछड़ा नहीं रहा बल्कि जिले को अब 9 नैशनल हाईवों से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दूस्तान में जींद एक ऐसा जिला है जहां 9 नैशनल हाईवे जिला से होकर गुजरते है। इसके साथ ही जींद जिला में देश का पहला रेलवे गैस हाईड्रोजन प्लांट भी निर्माणाधीन है। जींद जंक्शन रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ रूपए की लागत से जीणोद्धार किया जा रहा है। जिला में हैबतपुर गांव में मैडिकल कॉलेज का निर्माण अन्तिम चरण पर है, इसके बन जाने से जिला को ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला में पैरामैडिकल कॉलेज देकर एक और सौगात देने का काम किया है, जिसके लिए महिला थाना के पास 6 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसके साथ ही 150 करोड़ रूपए की लागत से चौधरी रणबीर सिंह युनिवसिर्टी में विकास कार्य प्रगति पर है, इस युनिवसिर्टी में अब हमारे युवा लॉ की पढ़ाई कर डिग्री प्राप्त कर वकालत कर सकेंगे। इस अवसर पर विधायक द्वारा दिव्यांग एवं वृद्वावस्था पैंशन प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.