खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली- दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उद्योग मंत्रालय के सचिव को उद्योग भवन, को उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इसके बाद सुरक्षा तंत्र ने त्वरित कार्रवाई की।
केंद्रीय सचिवालय के पास स्थित इस भवन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके चलते सुरक्षा अधिकारियों ने परिसर को खाली कराया। दिल्ली अग्निशमन अनुसार सूचना मिलने के बाद दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल उद्योग भवन में मुख्यालय वाले मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था। ई-मेल में कथित तौर पर इमारत को आईईडी से निशाना बनाने की योजना का जिक्र था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और परिसर की जांच के लिए बम निरोधक दस्तों को तुरंत तैनात किया गया। परिसर को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

