खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में नार्थ सेंट्रल रेलवे के भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार देर रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई. अराजकतत्वों ने ट्रेन के ट्रैक पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां और बोल्डर रख दिए थे, जिससे ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त किया जा सके. लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने एक बड़ा रेल हादसा टाल दिया. लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध देखा और ट्रेन को तुरंत रोक दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. छिवकी स्टेशन से आई आरपीएफ टीम ने ट्रैक की जांच की और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 के बीच हुई थी. लोको पायलट की ओर से दिए गए बयान और घटनास्थल की फोटोग्राफी के आधार पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है.
ट्रेन लगभग 10 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही और बाद में सुरक्षित रवाना की गई. गनीमत रही कि इस घटना में रेलवे को कोई भौतिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन यात्रियों की जान जोखिम में डालने की इस साजिश ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. रेलवे और आरपीएफ अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

