खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरु : बेंगलुरु के हृदय कहे जाने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आज एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां एक अप्रत्याशित भगदड़ में सात बहुमूल्य जानें चली गईं और 20 के अधिक लोग घायल हो गए। यह दुखद घटना स्टेडियम के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अचानक मची अफरा-तफरी के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके परिणामस्वरूप यह भीषण हादसा हुआ। इस भगदड़ में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल हुए 20 लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
फिलहाल, पुलिस इस घटना के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस वजह से इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई और भगदड़ क्यों मची। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ पाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

