विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया. पूर्णिया में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने को लेकर लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने 30 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के उन सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है. जिससे पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ हो सके. इसके तहत न केवल 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है, बल्कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है. इतना ही नहीं राज्य सरकार एयरपोर्ट से फोर लेन कनेक्टिविटी, बिजली, पानी उपलब्ध कराएगी और एयरपोर्ट को शहरी क्षेत्र के मास्टर प्लान में भी शामिल किया जाएगा.
आपके शहर से (पूर्णिया)
LOVE JIHAD: बद्र खान ने गौरी को बना दिया शबनम परवीन, दूसरी बीबी भी छिपाई, मामला पहुंचा थाना
Motihari News : हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के मौके पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, 350 फीट लंबा भगवा ध्वज होगा आकर्षण का केंद्र
UG admission 2023: UG दाखिले के लिए आवेदन की तारीख जारी, किस स्थिति में रद्द होगा दाखिला, जानें नियम
Bihar: गश्ती पर थी पुलिस और दिनदहाड़े बैंक लूट ले गए लुटेरे, पल भर में खाली कर दी तिजोरी
15 जून से बढ़ सकता है गंडक नदी का जल स्तर और गोपालगंज में बाढ़ का खतरा मुंह बाए खड़ा है! जानिए क्या है मामला
14 साल में महज 4 यात्रा, नीतीश कुमार के करीबी ने ससुराल जाने के लिये नितिन गडकरी से मांगी मदद, पढ़ें पूरी चिट्ठी
Buxar News: बच्चों को सीखाना चाहते हैं डांस तो इस संस्थान से करें संपर्क, एक माह तक चलेगा समर कैंप
दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड में अब बाढ़ में भी नहीं जाएगी बिजली, विभाग ने शुरू की यह पहल
फोन कर घर से बुलाया फिर मार डाला, बेंगलुरु के ठेकेदार की बिहार में हत्या, 5 दिन पहले लौटा था घर
गेस्ट हाउस की आड़ में जिस्म का सौदा, 6 हजार में फुल नाइट इंतजाम, कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश
बिना बिलम्ब कवायद शुरू करने की अपील
सांसद ने केंद्रीय केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने द्वारा लिखे गए दो पत्रों और उनके द्वारा दिए गए जवाब का हवाला देते हुए कहा कि आपसे अनुरोध है कि बिहार सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद की बैठक में एयरपोर्ट के बाबत लिए गए निर्णय के आलोक में पूर्णिया वासियों की चिर-प्रतीक्षित मांगों को पूरा करने के लिए बिना बिलम्ब कवायद आरम्भ किया जाय. राज्य सरकार अपना वादा पूरा कर चुकी है, अब वादा पूरा करने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है.
उड़ान-05 में बोली लगाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का आश्वासन
गौरतलब है कि सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा 22 दिसंबर 22 को लिखे पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने लिखा था कि विमान सेवा आरम्भ करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना होगा और एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देना होगा. वहीं 16 मार्च 23 के पत्र के जवाब में 29 मार्च को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहार सरकार ने पूर्णिया हवाई अड्डा को उड़ान 05 में शामिल करने का अनुरोध किया है जो विचाराधीन है. जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने तीन महीने के अंदर डीपीआर तैयार करवाकर सिविल इन्क्लेव का निर्माण आरम्भ कराने पर सहमति जताते हुए उड़ान-05 में बोली लगाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का भी आश्वासन दिया है.
अगर निर्धारित समय सीमा में काम शुरू नहीं हुआ तो…
सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा में केंद्रीय मंत्री के आश्वासन को मूर्त रूप नहीं दिया गया तो एयरपोर्ट की निर्णायक लड़ाई पूर्णिया की सड़कों पर लड़ी जाएगी. कहा कि हम काम करने में यकीं करते हैं, खबरों में बने रहना हमारी प्राथमिकता नहीं है. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए वे लगातार सदन के पटल पर आवाज उठाते रहे.
.
Tags: Bihar News, Jyotiraditya Scindia
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 22:03 IST