खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो जींद :
आगामी धान सीजन में किसानों को अपनी फसल बेचने तथा रखने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए शुक्रवार
नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मनोहर सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए वचनबद्ध है। फसल खराबे का मुआवजा हो या फिर खाद, बीज को लेकर आनी वाली समस्याएं, सरकार ने हर समस्या का तय समय में समाधान किया है। जींद की अनाज मंडी में जो दो शेड थे, वो काफी जर्जर हो चुके थे। ऐसे में यहां नए शेडों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आढ़तियों तथा किसानों ने उनसे मिल कर नए शेड के निर्माण को लेकर मांग की थी। जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाया था। अब नई अनाज मंडी में 3.07 करोड़ की लागत से दोनों शेडों का निर्माण कार्य वीरवार से शुरू हो गया है। विधायक ने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय में इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि मंडी में आने वाले किसानों तथा आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
पटियला चौक से नहर पुल तक के डिवाइडर सौंदर्यकरण का लिया जायजा
पटियला चौक से नहर पुल तक के बनाए जा रहे डिवाइडर के सौंदर्यकरण का भी विधायक ने जायजा लिया। इस सौंदर्यकरण के कार्य पर 33 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। डिवाइडर के माध्यम जहां लाइटों की व्यवस्था होगी वहीं पर्यावरण को लेकर डिवाइडर के मध्य में विशेष किस्म के पौधे लगाए जाएंगे ताकि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे। डिवाइडर सौंदर्यकरण का कार्य सुचारू रूप से चला हुआ है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि आज जींद की जनता को भाखड़ा का पानी उपलब्ध करवाना हो या फिर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवानी हो, या मूलभूत सुविधाएं हों, इन सबको लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मार्गदर्शन में सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने का काम किया जा रहा है। अब प्रयास है कि जींद में ईएसआई कार्ड अस्पताल भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। जिसका कर्मचारियों सहित आमजन को लाभ पहुंचेगा।