खबर वाहिनी ब्यूरो जींद
भारतीय जनता पार्टी की नेत्री डॉ पुष्पा तायल को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी द्वारा की गई है ।
अपनी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुष्पा तायल ने कहा की पार्टी संगठन ने उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देकर जो मान सम्मान दिया है, वे उस पर इमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगी । इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनिता डांगी व जिला अध्यक्ष राजू मोर का विशेष आभार व्यक्त किया है और कहा कि संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी ।
इससे पहले वह महिला मोर्चा की जींद जिला अध्यक्ष के पद पर रही हैं और अभी तक जींद जिला सचिव के पद पर कार्यरत थी ।