बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूर्वी दिल्ली में 05 से 08 जुलाई तक तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे
खबर वाहिनी नई दिल्ली :
14 जून को हनुमंत कथा से पहले भूमि पूजन होगा-
इससे पहले तीन दिवसीय इस हनुमंत कथा के लिए 14 जून को रामलीला उत्सव मैदान में भूमि पूजन व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम लोगों के साथ कई बड़े लोग शामिल हो सकते हैं. इनमें मशहूर हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक लोग भी शामिल हैं। भूमि पूजन के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि सभी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
कई राज्यों के बाद अब दिल्ली में लगेगा ईश्वरीय दरबार-
आपको बता दें कि बिहार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें 10 लाख श्रोताओं की रिकॉर्ड भीड़ पहुंची थी. इसके बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में भी उनका कार्यक्रम हुआ, जहां लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम सरकार के श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसे देखते हुए दिल्ली में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है.
कलश यात्रा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया जा सकता है-
पांच से आठ जुलाई तक चलने वाली तीन दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी। इस कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। बता दें कि जो महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होना चाहती हैं उन्हें कलश, पीली साड़ी और नारियल जरूर लाना चाहिए।
बाबा के लिए लोगों में गजब का क्रेज है-
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर हैं, उनके लिए लोगों में जो क्रेज देखा जाता है, वह शायद ही किसी बाबा के लिए देखा जाता है। बागेश्वर धाम सरकार सनातन धर्म को सर्वोपरि मानती है और उनका कहना है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा, जिससे सनातन धर्म की रक्षा हो सके। धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं |