खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना के मिठाई दुकान संचालक से गैंगस्टर राजेश सरकारी के नाम पर दो करोड़ (Jind News) रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती की मांग के लिए बदमाश गाड़ी में सवार होकर पहले तो उसकी दुकान पर गए, लेकिन जब संचालक वहां पर नहीं मिला तो कर्मचारियों से उसका घर का पता पूछा। इसके बाद बदमाश उसके घर पर पहुंच गए।
जहां पर बदमाशों ने धमकी दी कि रोहतक के गैंगस्टर राजेश सरकारी ने उनको भेजा है और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। अगर दो दिन में रुपये की व्यवस्था नहीं की तो उसको दुकान से उठा लिया जाएगा और हत्या (Jind News)कर दी जाएगी। बदमाश धमकी देते ही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही दुकानदार ने जुलाना थाना पुलिस को सूचित किया। जहां पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आते ही पुलिस सतर्क हो गई और दुकान संचालक की शिकायत पर फिरौती मांगने व धमकी देने का केस दर्ज किया है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।
गांव शादीपुर निवासी बलराम ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जुलाना के पुराना बस स्टैंड पर मिठाईयों की दुकान हैं। बुधवार देर रात को गाड़ी सवार पांच-छह लोग उसकी दुकान पर आए। जहां पर कर्मचारियों से उसके घर(Jind News) का पता पूछा। वहां से आरोपित उसके घर पर आए और उसको धमकी दी कि वह रोहतक के गैंगस्टर राजेश सरकारी की गैंग से हैं और दो करोड़ रुपये की जल्द से जल्द व्यवस्था कर ले। अगर दो-तीन दिन में दो करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बुरा होगा।
उसको दुकान से उठाकर जान से मार देंगे। बदमाशों के जाते ही बलराज ने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी एसआइ अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने का केस दर्ज किया है।