खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो : 31 जुलाई को नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज पलवल व नूंह सीमा पर स्थित गांव पौंडरी-नौरंगाबाद में हिंदू महापंचायत हुई। इस महापंचायत में 500 लोगों के पहुंचने की इजाजत थी लेकिन लोग पहुंचे कई गुना ज्यादा। इस दाैरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से महापंचायत का पंडाल गूंज उठा। महापंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा निकलेगी। इसके लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है। हालांकि प्रशासन से बातचीत के बाद तारीख आगे-पीछे भी की जा सकती है। यह फैसला रविवार को पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में लिया गया।
महापंचायत की अध्यक्षता 52 पालों के चौधरी अरुण जेलदार ने की। कुछ पालों के अलावा किसान संगठनों ने महापंचायत से दूरी बनाकर रखी। महापंचायत में हिंसा के दौरान मारे गए हिंदुओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये तथा सरकारी नौकरी देने की मांग के अलावा मेवात मुख्यालय को तोड़कर उसमें शामिल उपमंडलों को दूसरे जिलों के साथ जोड़ने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रतन सिंह सोरोत ने कहा कि दंगाइयों पर नूंह में दर्ज किए गए सभी मुकदमों को गुरुग्राम या किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर वहां इनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक करवाई जाए। यह भी मांग की गई कि रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) या हरियाणा पुलिस की एक बटालियन का हेडक्वार्टर नूंह में ही बनाई जाए। नूंह या आसपास लगते गांवों में रहने वाले परिवार सेल्फ डिफेंस के मकसद से आर्म्स लाइसेंस बनवाना चाहें तो उन्हें नियमों में छूट देकर ज्यादा से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस जारी किए जाएं।