7k Network

एशियन गेम्स में भारत की एतिहासिक 107 मेडल की जीत पर भाजपा युवा मोर्चा जींद ने दी बधाई

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो हरियाणा

जींद – एशियन गेम्स में भारत की एतिहासिक 107 मेडल की जीत पर युवा भाजपा जींद की ओर से बधाई दी गयी. जिस पर युवा मोर्चा जींद ने देश का सर गौरव से ऊँचा करने पर सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।
भाजपा युवा जींद के जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल ने कहा की विश्व के प्रिय जन नेता भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करना चाहेगा व् जिसमे बीते वर्ष “खेलों इंडिया“ के माध्यम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम करने पर माननीय मोदी जी की सोच ही सफल हुई। जिसमें से 960 सेंटर जो कि 652 जिलो की खिलाड़ी नर्सरियों के तौर पर तैयार की गई और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इम्फ़ाल मणिपुर के फंड में 450 करोड़ की ग्रांट ज़ो कि नेशनल कोचिंग कैंपस, क्वॉल्टी कोचिंग व फ़ोरन एक्सपोज़र्स आदि खेलों की प्रतिभा बढ़ाने के लिए इसी विकास के दौर पर चलते हुए केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा “ The Olympics Podium Scheme” (TOPS), के तहत 500 से अधिक एथलेटिक और 50 से अधिक पैरालंपिक एथलेटिक दिए। इसी कड़ी में ट्रेनिंग के दौरान 50000 रुपये स्टाइफ़ंड और कई खेलों में 2.5 करोड़ से 7 करोड़ ट्रेनिंग में दिये जा रहे हैं जिसके लाभार्थी नीरज चोपड़ा व पी वी सिंधु जैसे खिलाड़ी रहे।
बीती कांग्रेस की सरकार ने कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाला 2010 से देश का 70 करोड़ का नुक़सान ही किया था जो की खेल जगत के लिए निंदनीय था लेकिन मोदी सरकार ने खिलाड़ियों का उच्चतम सतर पर विकास किया है जिसके लिए हम पूरा जींद ज़िला भाजपा युवा मोर्चा धन्यवादी रहेंगे ईमानदार व अंत्योदय के विचार को आगे बढ़ाने वाली सरकार के व् पुनः बधाई देते है एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को ज़ो की देश की आशा पर खरें उतरने के लिये।

खिलाड़ियों को सम्मानित करते भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस मुदगिल
Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग