खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (23 नवंबर 2023)
जींद (हरियाणा) जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव के पंचायत घर में आज नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जुलाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह कार्यक्रम एडीजीपी श्रीकांत जाधव हिसार मंडल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें नशे के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उप सिविल सर्जन रमेश पांचाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा नशा छोड़ने के लिए गतौली गांव के पंचायत घर में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्रामीणों को पुलिस डिपार्टमेंट घर-घर जाकर बता रहा है कि नशा बहुत गलत चीज है नशे से आने वाली हमारी पीढ़ियां खराब हो रही है प्रभारी वह अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे उनके द्वारा ग्रामीणों को जागृत करते हुए बताया गया कि घर में अगर कोई नशीला पदार्थ नहीं आएगा तो कोई भी बच्चा नशा नहीं करेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सब कुछ बुलाकर नशे के प्रति एकजुट होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र से नशे को खत्म किया जा सके ग्रामीणों के सहयोग से हर गांव में नशे को 100% खत्म किया जा सकता है तो हर ग्रामीण का इसके अंदर सहयोग होना चाहिए जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है उसके द्वारा पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है
जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि गतौली गांव में पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया जो व्यक्ति नशे के आदी हैं उनको दवाई दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर आई हुई थी जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहते हैं उनको फ्री में दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है और लोगों को नशे से कैसे बचा जाए इस बारे में लोगों को दिशा निर्देश दिए गए इस कैंप में जुलाना क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया