खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद (हरियाणा) (अनिल कोट्स)
05 दिसंबर : जींद बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान, सचिव और सहसचिव के लिए 9 नामांकन आए हैं। इनमें प्रधान और उप्रपधान के लिए आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिल सकता है।छह दिसंबर को दो बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे और तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 15 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बार एसोसिएशन में कुल 1150 वोटर हैं।मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तक बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए विकास लोहान और राकेश मलिक ने नामांकन दाखिल किया है। उपप्रधान के लिए आशीष देशवाल और संदीप चौहान दौड़ में हैं। सचिव के लिए देशराज सरोहा, पूनम रंगा और विनोद श्योकंद ने नामांकन दाखिल किया है तो वहीं सहसचिव के लिए दीपक सैनी और विजय नेहरा मैदान में हैं. सीनियर एडवोकेट विरेंद्र लाठर को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।