खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद : बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा की वरिष्ठ व अनुसूचित समाज के नेता डॉ भारत भूषण टाक ने राम राय गेट स्थित वाल्मीकि चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने बताया कि भारत का विशाल संविधान जो बाबा साहब की देन है आज भारत के संविधान के अनुरूप ही केंद्र व प्रदेश की सरकार चल रही है आज गरीब व वंचित परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं यह किसी का श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा दी गई शिक्षा में सुविधा आज शिक्षा प्रणाली अपने को सुधार हुए हैं दीप से गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, आईएएस,आईपीएस जैसे अनेक उच्च पदों ग्रहण कर रहे हैं यही वह सपना था,भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर देखा था आज हरियाणा की मनोहर सरकार बाबा साहब अंबेडकर के सपने को साकार करने का जो संकल्प लिया था उसे पर साकार कर रही है.
आज माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में अनेक ऐसी गरीब व वंचित परिवारों के बारे में योजना पर काम कर रही है जिसे उसका जीवन यापन अच्छे से हो सके, आज करोड़ों गरीब परिवारों को गैस का सिलेंडर, रहने के लिए घर,स्वास्थ्य कार्ड ऐसी योजनाएं हैं जो अनुसूचित समाज के सपने को साकार कर रही है,आज माननीय मनोहर लाल की सरकार खरा उतर रही है जिसमें अनुसूचित समाज के साथ-साथ अन्य समाजों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, इस अवसर पर रमेश कुमार, ईश्वर सिंह,नाथूराम आशीष, महेंद्र सिंह आदि ने भी शिरकत की