खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
हांसी, 11 दिसंबर: विधायक विनोद भयाना ने सोमवार को स्थानीय उपमंडल संयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए मीडिया सेंटर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ,एसडीएम मोहित महराणा, भाजपा के जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया, प्रवीण बंसल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक विनोद भयाना ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मीडिया चौथा स्तंभ होता है। समाज को सही दिशा दिखाने में मीडिया कर्मियों का हमेशा से ही अहम योगदान रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की सुविधा के लिए कई योजनाएं लागू की है। पहले जिला मुख्यालय पर ही मीडिया सेंटर स्थापित किए जाते थे लेकिन अब भाजपा की सरकार द्वार उपमंडल स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित कर मीडिया कर्मियों को अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाने का काम किया जा रहा है। मीडिया सेंटर में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। पर्याप्त कंप्यूटरों की सुविधा की सहित इस पूरे मीडिया सेंटर को वातानुकूलित बनाया गया है। पत्रकारों के बैठने के लिए आरामदायक सोफों तथा कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है इसके अलावा एक एलईडी भी लगवाई गई है। स्वच्छ पानी के लिए आरओ सिस्टम लगाया गया है।
विधायक ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हांसी को संपूर्ण जिला बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। 8 एकड़ क्षेत्र में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा इसके लिए लगभग तमाम कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कहा कि पत्रकारों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा की राज्य सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए हैं। प्रदेश में 300 मीडिया कर्मियों की पेंशन बन चुकी है। इनके अलावा कई अन्य योजनाएं भी लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद तथा एसडीएम मोहित महराणा ने भी मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मीडिया सेंटर मीडिया कर्मियों के काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि यहां तमाम सुविधाएं जुटाई गई है।