आरोपियों से एक 32 बोर व एक 315 बोर का अवैध असला बरामद।
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद (11 दिसंबर) : जीन्द पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार द्वारा अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाये विशेष अभियान के दौरान जिला के सीआईए स्टाफ जीन्द व डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द की टीमों ने एक-एक आरोपी को काबू किया है काबू किये गये आरोपियों की पहचान अनील वासी वार्ड नम्बर 3 जुलाना व मोनू वासी बुआना के रूप में हुई है।
इस सम्बन्ध में एक मामला थाना सिविल लाईन जीन्द में व दुसरा मामला थाना सदर जीन्द में दर्ज करवाया गया। सीआईए स्टाफ जीन्द की टीम एक टीम नया बस अड्डा जीन्द में अपराधों की रोकथाम के लिए मौजुद थी कि मु0सि0 मोहित को सूचना मिली कि अनील वासी वार्ड नम्बर 3 जुलाना अवैध पिस्तोल सहित गोहाना रोड पर पुल के नीचे खडा है जिस सुचना पर टीम द्वारा अभियुक्त को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तोल 32 बोर व एक कारतूस जिन्दा बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन जीन्द में मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार डिटेक्टिव स्टाफ की एक टीम के एएसआई राधे श्याम ने गांव किनाना के पास से गुप्त सूचना पर एक युवक को काबू किया जिसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर बरामद हुई पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम मोनू वासी बुआना बताया जिसके खिलाफ सदर थाना जीन्द में मामला दर्ज कर लिया गया है।