खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद (हरियाणा) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित समाज में अपने एक विशेष पैठ रखने वाले डॉ भारत भूषण टाक ने बताया कि अयोध्या में बना रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम आदि कवि रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि अयोध्या धाम के नाम रखकर पूरे भारतवर्ष के ही नहीं अपितु विश्वभर के सामाजिक समरसता के प्रतीक भगवान वाल्मीकि, आदिकवि के प्रति सच्ची आस्था रखने वाले विश्व प्रसिद्ध नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संदेश दिया है उसके लिए समस्त हिंदू समाज बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है क्योंकि अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भगवान वाल्मीकि के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा को रखते हुए उस समय यह प्रण लिया था कि अगर राम को जानना है तो हमें सबसे पहले भगवान वाल्मीकि को जानना होगा.
क्योंकि भगवान वाल्मीकि नहीं होते तो कौन राम को जानता नहीं उसी का प्रारूप है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को आदि कवि रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचनाकार करके विश्व में संदेश दिया था, हमारे जीवन में माता का पिता का भाई का, पत्नी का क्या स्थान है, क्योंकि रामायण जैसे महान ग्रंथ में इन सभी हमारे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ-साथ हमारे रिश्तों को भी बहुत गहनता से उजागर किया हुआ है. इसीलिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं,
जिन्होंने राम की परिकल्पना करने वाले आदि कवि भगवान वाल्मीकि के प्रति अपनी आस्था जताई है, समाज की ओर से आभार प्रकट करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1450 रोड से भी अधिक के लागत से बनने वाले हत्या आधुनिक हवाई अड्डे का प्रथम चरण का भी कार्य है लगभग पूरा हो चुका है, इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विशेष महत्व इसलिए भी है यहां पर हमारी प्राचीन सभ्यता से जुड़े हुए सभी वास्तु कला को भी दर्शाया गया है.