खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो, जींद (हरियाणा)
जींद, 06 जनवरी 2024 : जिला की सीआईए स्टाफ सफिदों पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सफिदों सीआईए इंचार्ज स0उ0नि0 कमल सिंह की टीम ने अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को एक अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान दविन्द्र जैन उर्फ लल्ली वासी डबवाली, सिरसा के तौर पर की गई है।
सीआईए सफिदों की एक टीम मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए खानसर चौंक सफीदों मौजुद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लडका जो मेहरुन रंग की जैकट व लोअर पहने हुए है जिसके पास अवैध असला है जो लाभ सिंह होटल सफीदो पर व्हीकल के इन्तजार में खडा है, सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया व रैडिंग पार्टी तैयार करके नजदीक लाभ सिंह होटल सफीदो पर पहुंचा तो मुखबर द्वारा बतलाये हुलिये अनुसार एक नौजवान लडका खडा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाडी को देखकर एकदम नजरें चुराकर शहर सफीदो की तरफ तेज-2 कदमो से जाने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने तत्परता से कारवाही करते हुए काबू कर लिया। अभियुक्त की पहचान दविन्द्र जैन उर्फ लल्ली वासी डबवाली, सिरसा हुई तथा तलाशी ली गई तो दविन्द्र उर्फ लल्ली उक्त की पहनी हुई पैंट लोअर की बायीं डब से एक पिस्तोल नाजायज 12 बोर बरामद हुआ। जिसका आरोपी कोई लाईसेंस पेश नही कर सका।
आरोपी को असला सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना शहर सफिदों में मुकदमा न. 03, दिनांक 05.01.2024 धारा 25(1)A/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।