7k Network

दो गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया बाहर; 6 की मौत

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार को दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ियों से निकाला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद घायलों को नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी धर्माराम से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में होटल मणि महल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 52 पर एक गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ आ रही थी वहीं दूसरी कार लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ जा रही थी‌। ‌प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर दूसरी कार से टकरा गई। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है।

डीवाईएसपी धर्माराम ने बताया कि दोनों कारों से दो आईडी मिले हैं, जिसमें एक आईडी मौलासर जिला नागौर और दूसरा सीकर का है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग