खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद – भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार को जींद (हरियाणा) मे किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता रघवीर उर्फ भीरा रूपगढ़ ने की। बैठक में 26 जनवरी की ट्रैक्टर यात्रा के बाद अब 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (भारत बंद) का ऐलान किया है। इस दिन गांव से किसान और मजदूर न तो खेतों में जाएंगे और न ही शहर में आएंगे। दुकानदारों को भी किसानों के साथ देने के लिए मनाया जाएगा।
इससे पहले बैठक में जलालपुर कलां निवासी सुमित काली को भारतीय किसान यूनियन का युवा जिला उपाध्यक्ष पद दिया गया। साथ ही रमेश श्योकंद डूमरखां को युवा शहरी अध्यक्ष का पद सौपा गया। युवा जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन को स्थगित हुए करीब दो साल का समय बीत चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक अपना वादा पूरा नही किया है। एमएसपी पर खरीद गांरटी का कानून बनाए जाने साहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसको लेकर देशभर के किसानों में रोष पनप रहा है।