7k Network

दलित व पिछड़ों को उनके अधिकार संविधान के अनुसार दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा : राजकुमार सैनी

खबर वाहिनी न्यूज

पानीपत : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने ऐलान किया है कि जब तक दलित व पिछड़ा वर्ग को उनके अधिकार संविधान के अनुसार नहीं मिल जाते तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। सैनी आज यहां सनौली रोड स्थित सब्जी मंडी के प्रांगण में ओबीसी, एससी एवं अल्पसंख्यक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी एससी व पिछड़ा वर्ग के हकों की अनदेखी हुई है तब तब उन्होंने पद त्यागे हैं। तीन बार वह पद छोड़ चुके हैं। उनके लिए पद मायने नहीं रखते। एससी व पिछड़ा वर्ग के 85 प्रतिशत होने के बावजूद भी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

बड़ी राजनीतिक पार्टियां उनके साथ धोखा कर रही हैं। उन्होंने 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी के अनुसार आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने हकों के लिए लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा में 61 एचसीएस अधिकारियों की भर्ती की गई है। जिनमें चार पिछड़ा वर्ग व 6 अनुसूचित जाति को मिले हैं जबकि 19 सीटें मिलनी चाहिए थी।

लगातार बैकलॉग को सामान्य वर्ग से भरा जा रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता कश्यप राजपूत सभा के प्रधान धर्मवीर कश्यप ने की। कश्यप ने राजकुमार सैनी के हाथ मजबूत करने की लोगों से अपील की। वहीं सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेंश्राम ने कहा कि वह लंबे अरसे से पूरे देश में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग को संगठित करने के लिए काम कर रहे हैं। अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को जगाने के लिए हर गांव में संगठन की कड़ी बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि देश में लोकसभा के चुनाव ईवीएम पर न करवा कर बैल्ट पेपर पर करवाए।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग