खबर वाहिनी न्यूज

जींद : जींद के अधिवक्ता आशीष कौशिक़ को यूथ कॉंग्रेस लीगल सेल जीन्द का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इण्डियन यूथ कॉंग्रेस लीगल सेल ने हरियाणा में जिला अध्यक्ष, उप जिला अध्यक्ष व जिलाकॉर्डिनेटर् की नियुक्ति की । जीन्द जिले में अधिवक्ता आशीष कौशिक को जिला अध्यक्ष , अशोक खटकड़ को उप जिला अध्यक्ष व परविंदर कार्ल को जिला कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया। ये नियुक्तियाँ यूथ कांग्रेस लीगल सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन रुपेश एस भदौरिया ने की हैँ, इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के अन्य जिलों मे भी नियुक्तियाँ की हैँ. इस अवसर पर अधिवक्ता आशीष कौशिक ने राज्यसभा सांसद दिपेन्द्र हुड़्डा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड़्डा व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया.


