नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग शुरू हो चुकी है. खिताबी जंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जबकि टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 106 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. यहां टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जहां 44 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं ब्लू टीम को कंगारू टीम के खिलाफ 32 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है. इसके अलावा 29 मैच ड्रॉ हुए हैं और एक मैच टाई रहा है.
यह भी पढ़ें- WTC final: टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन है ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर, WTC का रिकॉर्ड दे रहा गवाही
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.