NCERT 10th Syllabus : एनसीईआरटी ने 10वीं के क्लास के सिलेबस से एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण टॉपिक हटा दिए हैं. एनसीईआरटी के इस फैसले की कई विशेषज्ञों ने आलोचना की है. लेकिन एनसीईआरटी ने बताया है जिन टॉपिक को हटाया गया है उन्हें कोरोना महामारी की वजह से हुई सिलेबस में कटौती के चलते पढ़ाया गया था.
एनसीईआरटी ने हाल ही में 10वीं के साइंस के सिलेबस से केमिस्ट्री की Periodic Table भी हटा दिया था. इस टेबल को लेकर एनसीईआरटी ने एक सफाई दी है. एनसीईआरटी ने कहा है कि Periodic Table को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है. यह 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक की यूनिट 3 “क्लासिफिकेशन ऑफ एलीमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रोपर्टीज” (पेज 74-99) में बहुत विस्तार से उपलब्ध है.”
NCERT ने 10वीं के सिलेबस से हटाए हैं ये टॉपिक
एनसीईआरटी ने 10वीं के सिलेबस से केमिस्ट्री की पीरियोडिक टेबल के अलावा कई और टॉपिक हटाए हैं. जो इस प्रकार है-
-केमिस्ट्री का चैप्टर नंबर 5-सोर्सेज ऑफ एनर्जी, चैप्टर 14-सस्टेनबल मैनेजमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज
-पॉलिटिक्स की बुक से चैप्टर 5 – पापुलर स्ट्रगल्स एंड मूवमेंट, चैप्टर 6- पॉलिटिकल पार्टीज, चैप्टर 8-चैलेंजेज टु डेमोक्रेसी
-इवोल्यूशन पर चार्ल्स डार्विन के अध्याय, द ऑरिजिन ऑफ अर्थ, ह्यूमन इवोल्यूशन एंड इनहैरिसमेंट
हटाए गए टॉपक इंटर में पढ़ सेकेंगे छात्र
एनसीईआरटी ने कहा है कि यदि छात्र इन विषयों का अध्ययन करना चाहते हैं तो वे 11वीं और 12वीं में संबंधित विषय का चयन कर सकते हैं. देश में कक्षा 10वीं अंतिम वर्ष है जिसमें विज्ञान एक विषय के रूप में अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाता है. जो लोग 11वीं और 12वीं में केमिस्ट्री को पढ़ने के लिए चुनेंगे, वे ही पीरियोडिक टेबल के बारे में पढ़ेंगे.
.
Tags: CBSE 10th, Education news, NCERT
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 16:15 IST