अनुज गौतम सागर/सागर. कृषि उपज मंडी में अनाज की बंपर आवक हुई है. इसमें गेहूं और उड़द के दामों में 600 रुपये तक का उछाल आया है. पिछले दिन गेहूं का अधिकतम भाव 2700 रुपये और उड़द का भाव 6600 रुपये था. किसानों को अच्छे गेहूं के अधिकतम भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल मिले हैं. इस सीजन में यह दूसरा मौका है, जब मंडी में इतना भाव पहुंचा है. करीब 25 दिन बाद गेहूं के दाम 3000 के पार हुए हैं. मंगलवार को करीब 200 ट्रैक्टर से किसान अनाज लेकर पहुंचे थे. किसानों को ऐसा लग रहा था की उनकी तुलाई नहीं हो पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सागर कृषि उपज मंडी के सचिव दिनेश भार्गव जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 12745 क्विंटल अनाज की आवक हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 7020 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है. गेहूं का न्यूनतम भाव 2135 रुपये मिला है. और अधिकतम भाव 3300 रुपये रहा.
चना का न्यूनतम भाव 4500 रुपये, मॉडल भाव 4700 रुपये और अधिकतम भाव 4850 रुपये मिला. मसूर का न्यूनतम भाव 5150 रुपये, मॉडल भाव 5280 रुपये और अधिकतम भाव 6050 रुपये मिला. अलसी का न्यूनतम भाव 4150 रुपये, मॉडल भाव 4600 रुपये, अधिकतम भाव 4725 रुपये रहा. सोयाबीन पीला का न्यूनतम भाव 3500 रुपये, मॉडल भाव 5085 रुपये, अधिकतम भाव 5400 रुपये में खरीदा गया.
अरहर का भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा गया है. बटरी का न्यूनतम भाव 4600 रुपये , मॉडल भाव 5000 रुपये और अधिकतम भाव 5350 रुपये रहा. सरसों का न्यूनतम भाव 4100 रुपये, मॉडल भाव 5000 रुपये और अधिकतम भाव 5455 रुपये रहा. उड़द का न्यूनतम भाव 6000 रुपये, मॉडल भाव 6800 रुपये और अधिकतम भाव 7200 रुपये रहा. वहीं तेवड़ा का न्यूनतम भाव 3400 रुपये, मॉडल भाव 3500 रुपये और अधिकतम भाव 3600 मिला. मूंग का न्यूनतम भाव 6700 रुपये, मॉडल भाव 6900 और अधितम भाव 7110 रुपये रहा.
.
Tags: Farmer, Wheat crop
FIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 16:17 IST