7k Network

न पेट्रोल, न डीजल, न CNG… अगस्त में बाज़ार में आ रही है इथेनॉल से चलने वाली कार

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो (नई दिल्ली)

अब गाड़ी चलाने के लिए न होगी पेट्रोल की जरुरत और न ही डीजल या CNG जैसे ईंधन की जरूरत होगी। बता दें, अगस्त महीने से इथेनॉल से चलने वाली कार सड़कों पर नजर आएंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगस्त महीने में बाजार में इथेनॉल से चलने वाली कार उतारी जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार 23 जून को मुंबई में एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम मोदी @ 9 अभियान के तहत आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है।

इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में ये सभी नेता केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारियां दे रहे थे। कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने पिछले 9 वर्षों में भारत ने कितनी तरक्की कर ली है, इसकी मिसाल देते हुए कहा कि अगस्त महीने से बाजार में इथेनॉल से चलने वाली कार भी आ रही है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अगस्त महीने से इथेनॉल से चलने वाली न सिर्फ कार बल्कि बाइक भी बाजार में उतरेगी। बता दें कि, टोयोटा कंपनी इथेनॉल से चलने वाली इन गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। गौरतलब हो कि पेट्रोल से इथेनॉल ईंधन काफी सस्ता पड़ेगा और इससे प्रदूषण भी नहीं होता है।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग