7k Network

सीआईए सफिदों द्वारा अवैध असला रखने वालों के खिलाफ लगातार कारवाही

अवैध असला सहित युवक को सीआईए सफिदों ने किया काबू

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

जींद (09-12-2023) : जिला की सीआईए स्टाफ सफिदों पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सफिदों सीआईए इंचार्ज ASI कमल सिंह की टीम ने अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को एक अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान गौरव उर्फ गब्बर वासी सिंक जिला पानीपत के तौर पर की गई है।

सीआईए सफिदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए पानीपत मैन रोड बुटाना नहर पुल सफीदों मौजुद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गौरव उर्फ गब्बर वासी सिंक जिला पानीपत अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है व इस समय पानीपत सफीदो रोड अंटा टी प्वांइट पर व्हीकल के इन्तजार में खडा है, सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया व रैडिंग पार्टी तैयार करके नजदीक अंटा टी प्वांइट पर पहुंचा तो मुखबर द्वारा बतलाये हुलिये अनुसार एक नौजवान लडका खडा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाडी को देखकर एकदम नजरें चुराकर गांव अंटा की तरफ तेज-2 कदमो से जाने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने तत्परता से कारवाही करते हुए काबू कर लिया। अभियुक्त की तलाशी ली गई तो गौरव उक्त की पहनी हुई पैंट जीन्स की बायीं डब से एक पिस्तोल नाजायज 315 बोर बरामद हुआ। जिसका आरोपी कोई लाईसेंस पेश नही कर सका।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को असला सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर सफिदों में मुकदमा न. 365, दिनांक 08.12.2023 धारा 25(1)A/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगामी कारवाई थाना सदर सफीदो द्वारा अमल में लाई जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी
Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग