देश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई हैदेश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है- विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 300 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है, जो कोंग्रेसी सरकारों द्वारा मचाई गयी लूट का परिणाम है.
कांग्रेस के भ्रश्ताचार के विरोध मे जींद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान राजू मोर के नेतृत्व मे शनिवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ रानी तालाब पर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ निष्पक्ष और विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर जींद विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने कहा झारखंड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है. किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों. बीजेपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है. इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है
राजू मोर ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे मे आरोप जनता को पता हैं. जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी. दोषियों को सजा मिलेगी. पूरे देश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है.
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ राज सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, वरिष्ठ नेता सज्जन गर्ग, रामफल शर्मा, कर्मबीर सैनी, सियाराम गोयल, अनिल शर्मा, पुष्पा तायल, भारत भूषण टाक, गौरव शर्मा, रविन्द्र राणा, शिव चरण मोयल, विजय सैनी, मुकेश बुआना, आशुतोष गालव, केशव तिवारी, बब्बल सैनी व अन्य सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.