खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद (15 दिसंबर) : जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय रंगशाला के पास पटवार भवन में आयोजित किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव पर सांय दीपोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें अधिकाधिक महिला एवं पुरूष दीप जलाएंगे। इसके अलावा शहर के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव में अलग-अलग विभागों, धार्मिक व सामाजिक स्थानों द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी। दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान रोजाना एक से बढकर एक भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसको लेकर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा शुक्रवार को गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों की स्थानीय लघु सचिवालय के कॉन्फैंस हाल में बैठक अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी होने के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक का उत्सव भी है। जिसमें लिहाजा प्राचीन संस्कृति एवं हरियाणवी धरोहर की बानगी को समझने व संजोने के लिए जनसाधारण इसमें बढचढ कर भाग लें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दोनों दिन उत्कृष्ठ कलाकारों की प्रस्तुति करवाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के प्रथम दिन हवन यज्ञ के माध्यम से गीता जयंती समारोह का शुभारंभ होगा। सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी। भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने धार्मिक, समाजसेवी व सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं से आह्वान किया कि वे सामारोह में गीता महोत्सव से संबंधित अपने स्टॉल भी लगा सकते है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित गीता जयंती समारोह में अपने स्टॉलों पर विभाग द्वारा जारी योजनाओं व सेवाओं से संबंधित फ्लेक्स अवश्य लगवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी के साथ सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी भी मिल सके । उन्होंने कहा कि चुंकि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भी है इसलिए सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि गीता जयंती सामारोह में वीआईपीज के आने पर वे स्वयं हाजिर होना सुनिश्चित करें। गीता जयंती समारोह उत्साह के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि समारोह में जितने अधिक लोग जुड़ेंगे उतनी ही कार्यक्रम की गरिमा भी बढ़ेगी।