जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए साल 2023 में 195 आरोपियों के कब्जे से जुएं की राशि 17 लाख 15 हजार 645 रुपये किए बरामद।
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
जींद (हरियाणा) : शराब तस्करी के मामले में 595 अभियुक्तों से 23182.5 बोतल शराब, 7870 लीटर लाहन, 4 चलती भठ्ठी सहित 90 किलो स्प्रिट बरामद।
2023 में जिला पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी किये बरामद।
जीन्द पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने साल 2023 में जिला जींद में अपराधों पर अंकुश लगाते हुए अनेक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है उनकी टीमों को अनेक बार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल हिसार द्वारा भी अच्छे कार्यों को लेकर सम्मानित किया जा चुका हैं। साल 2023 में पुलिस कप्तान श्री सुमित कुमार के मार्गदर्शन में सभी क्राईम यूनिट व थानों की टीमों ने मिलकर जीन्द से अपराध को जड़ से समाप्त करने के प्रयास किए है जिनके परिणाम स्वरूप आज जीन्द जीन्द जिले में ना के बराबर क्राईम है।
साल 2023 में जींद पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत 109 आरोपियों को काबू करके 115 मामले दर्ज किए गये व पकडे गये आरोपियों से करीब 94 पिस्तौल अवैध, 1 रिवाल्वर, 1 गन, 2 राइफल, 155 कारतूस, 2 मैगजीन बरामद की हैं। उन्हें काबू करके पुलिस ने अपराधियों के हौसले को पस्त किया है। जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए साल 2023 में 195 आरोपियों के खिलाफ 120 मामले दर्ज करके उसके कब्जे से जुएं की राशि करीब 17 लाख 15 हजार 645 रुपये किए बरामद।
साल 2023 में दौरान शराब तस्करी के 506 मामले दर्ज हुए जिनमें 595 अभियुक्तों से कुल 23182.5 बोतल शराब ( जिनमें 14242 बोतल ठेका शराब देसी, 1164.25 बोतल नाजायज शराब, 4615.25 बोतल अंगेजी व 3111 बोतल बीयर), 7870 लीटर लाहन, 4 चलती भठ्ठी सहित 90 किलो स्प्रिट बरामद किया गया है।
वहीं जिला पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाते हुए साल 2023 में 179 आरोपियों को कब्जे में लेकर 502 ग्राम हेरोइन, 16.8 किलो अफीम, 8.211 किलोग्राम चरस, 161 किलो गांजा, 1392.686 किलो भुक्की, 16359 नशीली प्रतिबंधित टेबलेट, 7509 बोलत सिरप व 235 नशीला पाउडर बरामद किया है।