September 8, 2024 2:28 am

7k Network

PM मोदी ने अबू धाबी में किया सबसे बड़े हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, जानें खास बातें

खबर वाहिनी न्यूज

आबू दाभी : अबू धाबी स्थित पहले हिंदू मंदिर का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। मंदिर में संतों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिव्यता के नैन’ प्रतिकृति का दर्शन किया। प्रधानमंत्री ने साल 2018 में मंदिर का शिलान्यास किया था। मंदिर की संरचना में गंगा, यमुना और सरस्वती की धारा को बहते हुए दिखाया गया है। इसमें पानी की बूंदें नीचे गिरने के साथ-साथ ऊपर भी जाती दिखती हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने गंगा-यमुना की धारा में जलांजलि अर्पित की। BAPS द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है।

दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाईवे पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित BAPS (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha) हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से जारी है। मंदिर के लिए जमीन UAE सरकार ने दान दी थी। ये जमीन खुद UAE के राष्ट्रपति ने मुहैया करवाई है। मंदिर के अग्रभाग पर बलुआ पत्थर पर उत्कृष्ट संगमरमर की नक्काशी है, जिसे राजस्थान और गुजरात के कुशल कारीगरों द्वारा 25,000 से अधिक पत्थर के टुकड़ों से तैयार किया गया है। मंदिर के लिए उत्तरी राजस्थान से अच्छी-खासी संख्या में गुलाबी बलुआ पत्थर अबू धाबी लाया गया है।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग