खबर वाहिनी न्यूज
चंडीगढ़ : किसान आंदोलन के दूसरे चरण को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों फिर से वार्ता की मेज पर आ गए हैं। कल शाम पांच बजे बैठक होगी। बैठक के लिए किसानों ने भी हामी भर दी है। इसी के साथ किसानों ने न्यूज एजेंसी के स्टाफ पर हुए हमले की माफी मांगी है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय कल प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत कल होगी। सूत्रों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की जाएगी। इससे पहले तीनों मंत्रियों ने किसान संगठनों के नेताओं के साथ चंडीगढ़ में दो दौर की बैठक की थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही और किसानों ने मंगलवार को अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में जो प्रस्ताव पेश किया जाएगा उसके बाद किसान नेता आगे के आंदोलन को लेकर फैसला लेंगे।