खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
उचाना (जींद) हरियाणा – जिले के गांव उचाना खुर्द की बेटी तम्मन्ना, जो एक साधारण किसान श्री जगदेव सिंह की पुत्री हैं, ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी पासिंग आउट परेड को सफलतापूर्वक पूर्ण किया, जिससे अब वह भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

दाडन खाप के मीडिया प्रभारी शिवदेव ने बताया की तम्मन्ना की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे उचाना खुर्द गांव और जींद जिले के लिए भी प्रेरणास्पद है। एक किसान परिवार से निकलकर सैन्य सेवा में अधिकारी स्तर तक पहुंचना हर उस युवा के लिए मिसाल है, जो बड़े सपने देखता है और उन्हें मेहनत से साकार करना चाहता है।
