सूचना के अधिकार के तहत सूचना देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कैथल में आयोजित अभिनंदन समारोह में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने किया सामाजिक बुराईयों के खात्मे का आह्वान
खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो
कैथल। हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी का चंदाना गेट स्थित सैनी भवन में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने भाग लिया। सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. सीबी सैनी, पूर्व प्रधान बीरभान सैनी, मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बहादुर सैनी, सीवन नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने उनका शॉल व फूल मालाओं से स्वागत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने कहा कि वे सम्मान समारोह के लिए समाज के आभारी हैं। गर्व होता है, जब समाज द्वारा मान-सम्मान किया जाता है। यह जो ताकत आज मिली है, वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मिली है।
उन्होंने कहा कि जब-जब किसी विषय पर समाज की आवश्यकता पड़ी, इसी समाज ने आगे बढक़र मेरा साथ दिया। उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वह सेवा की दृष्टि से एक अहम जिम्मेवारी है। वे विश्वास दिलवाते हैं कि सेवा कार्य में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे। सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को यदि किसी सूचना की जरूरत पड़ती है तो उसे सूचना दिलवाई जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज को निरक्षरता, दहेज जैसी सामाजिक बुराईयों के खात्मे की दिशा में काम करना चाहिए। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में व्यवस्था बदल गई है। इसीलिए बच्चों की पढ़ाई पर जोर दें। उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित बनाएं। ताकि योज्य बच्चे अपने आप रोजगार हासिल कर सकें। आज समाज आगे आ रहा है। सरकारों में पद मिल रहे हैं। इन सभी पदों का संयम के साथ सम्मान करते हुए 36 बिरादरी के विकास की दिशा में काम करें। निश्चित तौर पर समाज तरक्की करेगा। उन्होंने सम्मान के लिए समाज का आभार जताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने कर्मबीर सैनी का अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में आज हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है। आज हरियाणा के युवाओं में योज्यता के आधार पर नौकरी हासिल करने का जज्बा है। विकास के मामले में सरकार द्वारा हर विभाग के माध्यम से जनसेवा की योजनाएं लागू की जा रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश इतना सशक्त हो गया है, महज सुनता नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई भी करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि यह नया भारत है। यह नरेंद्र मोदी का भारत है। उन्होंने समारोह में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में पार्षद लीलू सैनी, राज सैनी, रामफल सैनी, मोनू सैनी, सरदार रामस्वरूप सैनी, संदीप सजूमा, लछमन सैनी, संदीप सैनी, शशि सैनी, पहलवान कृष्ण सैनी, पूर्व पार्षद वीरेंद्र ऊर्फ बिल्लू सैनी, पूर्व पार्षद जोगेंद्र सैनी, चंद्रशेखर, हरिकिशन सैनी, सुरेश सैनी, मोहन लाल सैनी, हेप्पी, जज्गा सैनी, रिंकू सैनी रामजी, राजू सैनी, सुरेंद्र सैनी, अवतार सैनी, राजेश सैनी सजूमा, राजेश जस्सी, राजेंद्र सैनी, निशांत सैनी, दीपक सैनी, हन्नी सैनी, बलविंद्र सैनी, कालू सैनी, रिंकू सैनी, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

