7k Network

हम किसान के बेटे हैं और किसानों और कमेरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे: रामपाल माजरा

ट्राइडेंट जैसे बिल्डर पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में गरीब किसानों की जमीनें हड़पने में लगे हुए हैं और बीजेपी सरकार इनको संरक्षण दे रही है: रामपाल माजरा

मंगलवार को पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र की बिल्डर के गुर्गों द्वारा जला कर हत्या करने के विरोध में इनेलो पार्टी ने डीसी दफ्तर के सामने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

मांग  –  ट्राइडेंट के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा करवाई जाए, बिजेंद्र के परिवार को दो करोड़ रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

लालची, लोभी भेडिय़ों ने एक किसान की बेरहम हत्या कर दी लेकिन बीजेपी सरकार ने दोषी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की: अदित्य देवीलाल

हरियाणा के किसानों में वो ताकत है जो देश का तख्तापलट कर सकता है: अर्जुन चौटाला

भाजपा सरकार में न तो किसान की कोई सुनवाई है और न ही किसान सुरक्षित है: सुनैना चौटाला

चंडीगढ़/पानीपत, 10 जून। मंगलवार को पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र की बिल्डर के गुर्गों द्वारा जला कर हत्या करने के विरोध में इनेलो पार्टी ने डीसी दफ्तर के सामने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला, संगठन सचिव उमेद लोहान, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा समेत वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए।


इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि किसान और कमेरों को बीजेपी सरकार से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं बची है। हम किसान के बेटे हैं और किसानों और कमेरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें बेहद दुख है कि जमीन हड़पने के लिए किसान के बेटे बिजेंद्र को सरेआम जलाकर मार डाला। हम बिजेंद्र की मौत का बदला लेने, उसके परिवार को न्याय दिलाने और ट्राइडेंट के मालिक को हथकडिय़ां लगवाने के लिए यहां इक_ा हुए हैं। इनेलो पार्टी का एक एक कार्यकर्ता बिजेंद्र के परिवार के साथ इंसाफ दिलवाने के लिए खड़ा है। हम मांग करते हैं कि ट्राइडेंट के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा करवाई जाए। बिजेंद्र के परिवार को दो करोड़ रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ट्राइडेंट जैसे बिल्डर पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में गरीब किसानों की जमीनें हड़पने में लगे हुए हैं और बीजेपी सरकार इनको संरक्षण दे रही है। जैसे जननायक चौ. देवीलाल और चौ. ओमप्रकाश चौटाला हमेशा किसान और कमेरे की मदद के लिए खड़े रहते थे उसी तरह इनेलो का एक एक कार्यकर्ता किसानों और कमेरों के साथ है।
माजरा ने कहा कि बीजेपी वोट लेने के लिए सिर्फ झूठे वादे करती है। प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने, एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया। बीजेपी ने ही किसानों की जमीनों को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने के लिए तीन काले कृषि कानून बनाए थे। माजरा ने कहा कि आज हरियाणा अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक पर है। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, जहां डॉक्टर हैं वहां दवाइयां नहीं हैं। बिजली गुल है और बिजली के बिल फुल हैं। बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया है।

अदित्य चौटाला

इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि लालची, लोभी भेडिय़ों ने एक किसान की बेरहम हत्या कर दी लेकिन बीजेपी सरकार ने दोषी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आज हरियाणा के हालात बेहद खराब हैं। बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, गुंडे व्यापारियों को सरेआम धमकी देकर फिरौती मांग रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बीजेपी सरकार बड़ी बड़ी डींगे हांकती हैं लेकिन हकीकत में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी सरकार के आगे सरेंडर कर चुकी है और बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। किसान खेतों में सिंचाई के पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले चार महीनों से नहरों की टेल पर पानी नहीं पहुंचा है। चौ. देवीलाल कहा करते थे कि बीजेपी वाले भेडिय़े हैं इनसे बच कर रहना और आज इनकी हिम्मत देखो इन्होंने किसानों का कत्ल करना शुरू कर दिया है।

अर्जुन चौटाला

इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा के किसानों में वो ताकत है जो देश का तख्तापलट कर सकता है। हरियाणा प्रदेश किसानों के लिए जाना जाता है। लेकिन शर्मनाक है कि उसी हरियाणा प्रदेश में एक किसान को उसकी जमीन हड़पने के लिए जलाकर मार दिया गया। आज दिन दहाड़े कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है और इसको बदलने की ताकत सिर्फ किसानों में है। यह किसानों की ही ताकत थी जिन्होंने तीन काले कृषि कानूनों को खत्म करवा दिया था। आज एक किसान का परिवार पीड़ित है और हम इनको इंसाफ दिला कर रहेंगे।

सुनैना चौटाला


इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो किसान की कोई सुनवाई है और न ही किसान सुरक्षित है। पानीपत के गांव निजामपुर निवासी किसान बिजेंद्र की निर्मम तरीके से हुई हत्या कर दी गई। बिजेंद्र के परिवार को इंसाफ़ और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर इनेलो के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ पानीपत में रोष प्रदर्शन किया है व मृतक किसान बिजेंद्र के परिवार को इंसाफ की मांग को लेकर के एक मांग पत्र सरकार को सौंपा। इंसाफ़ न मिलने पर इस रोष प्रदर्शन को प्रदेश भर में फैलाकर भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग