7k Network

इस प्रदेश की सरकार अब आपको देगी पोस्ट करने के लिए पैसे, जानें कैसे

खबर वाहिनी न्यूज : आम चुनावों से पहले राजस्थान सरकार सोशल मीडिया पर भरमार पैसे लुटाने वाली है ।

अगर आप भी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सेर है तो आप भी इस स्कीम से खूब पैसा कमा सकते है ।
राजस्थान की गहलोत सरकार सोशल मीडिया यूजरस तक ज्यादा से ज्यादा पहुँचने के लिए और इन्फ़्लुएन्सेर को अपने पक्ष में करना चाह रही है म
इसके लिए सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है । राज्य सरकार इन्फ़्लुएन्सर्स को हर महीने 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक विज्ञापन देने के लिए एक प्रोजेक्ट लेकर आई है ।

बताया जा रही है कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट होल्ड या  Influencer के ट्विट्टर , फेसबुक इन्स्ताग्राम और यू-ट्यूब में किसी एक पर भी 10 हजार से ज्यादा फोलोवर होंगे वे विज्ञापन ले सकेंगे ।
इस सम्बन्ध में जनसंपर्क निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी की है ।
निदेशालय ने कहा है कि विज्ञापन लेने के लिए इन्फ़्लुएन्सेर पहले एम्पनेल होना होगा । एक बार में एक महीने के लिए विज्ञापन जारी होगा । अधिसुह्च्ना के अनुसार फोलोवर्स की संख्या के हिसाब से चार श्रेणियां बनाई गई है । जिसमे इन्फ़्लुएन्सर्स का पिछले छः महीने का रिकॉर्ड देखा जायेगा ।

हर श्रेणी में पोस्ट और विडियो की संख्या अलग-अलग होगी |

Youtube Subscriber:
10 लाख फोलोवार्स – 5 लाख रूपये तक का विज्ञापन प्रति माह

5 लाख फोलोवार्स – 2 लाख रूपये तक का विज्ञापन प्रति माह

1 लाख फोलोवार्स – 50 हजार  रूपये तक का विज्ञापन प्रति माह

10 हजार  फोलोवार्स – 10 लाख रूपये तक का विज्ञापन प्रति माह ।

वही Facebook, Instagram और Twitter पर एक पोस्ट, रील या ट्वीट के लिए आपको 1 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक मिल सकेंगे ।

Khabar Vahini
Author: Khabar Vahini

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग