खबर वाहिनी न्यूज
www.khabarvahini.com
मुंबई न्यूज ब्यूरो – डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ काफी समय से चर्चा में है और इसकी कास्टिंग को लेकर जो नाम सामने आ रहे हैं वो सबकी जुबान पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्री राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे जबकि वीर हनुमान के लिए सनी देओल का नाम फाइनल है। सनी देओल पहली बार भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं।
अभिनेता मई 2024 में रामायण: पार्ट वन में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे। दारा सिंह के बाद सनी देओल का हनुमान रूप में धमाका देखने को मिलेगा। साईं पल्लवी फिल्म में सीता और कैकेयी लारा दत्ता होंगी। सनी देओल को रामायण में भगवान हनुमान के रोल के लिए कन्फर्म किया गया है। सनी देओल, रणबीर कपूर और लारा दत्ता के अलावा निर्माता विभीषण की भूमिका निभाने के लिए विजय सेतुपति से बात कर रहे हैं, इसके अलावा भी बाकी और पात्रों के लिए कास्टिंग फिलहाल जारी है, जहां रणबीर कपूर की उम्र 41 साल है, वहीं सनी देओल 66 साल के हैं। ऐसे में दोनों का फिल्म में साथ होना फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।